रणजी ट्रॉफी फाइनल : करुण नायर का नाबाद शतक, विदर्भ की बढ़त 286 रनों तक पहुंची
नागपुर, 1 मार्च। करुण नायर के दमदार शतक (नाबाद 132 रन, 280 गेंद, दो छक्के, 10 चौके) व पिछली पारी के शतकवीर दानिश मालेवार (73 रन, 162 गेंद, पांच चौके) संग उनकी बहुमूल्य साझेदारी की मदद से गत उपजेता विदर्भ ने यहां रणजी ट्रॉफी 90वें सत्र के फाइनल में केरल के खिलाफ अपनी स्थिति काफी […]
