आनंद चंदोला मीडिया खेल महोत्सव : प्रशांत को बैडमिंटन का एकल खिताब, रोहित-अरुण कैरम में युगल चैम्पियन
वाराणसी, 23 जनवरी। प्रशांत मोहन ने आनंद चंदोला खेल महोत्सव के तहत शुक्रवार को यहां 38वीं दीनानाथ गुप्त स्मृति मीडिया बैडमिंटन प्रतियोगिता का एकल खिताब अपने नाम कर लिया जबकि रोहित चतुर्वेदी और अरुण मालवीय की जोड़ी ने कैरम में युगल चैम्पियन का श्रेय अर्जित किया। काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब के […]
