कानपुर हिंसा : गली-गली घूमकर उपद्रवियों के हमदर्दों को तलाश रही ATS. मास्टरमाइंड के ननिहाल में पुलिस की दबिश
कानपुर, 10 जून। एटीएस ने गुरुवार को कानपुर के संवेदनशील क्षेत्रों में गली-गली घूम-घूम कर जानकारियां जुटाईं। बवाल वाले स्थान पर लोगों से पूछताछ की। बंदी के आह्वान के लिए हुई बैठकों में जुटे लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाई है। पीएफआई के लिए फंड मैनेज करने वाले संदिग्ध के कनेक्शन की आशंका में […]