डेविस कप : भारत पहले दिन नॉर्वे के खिलाफ 0-2 से पिछड़ा, दूसरे एकल में रामकुमार परास्त
लिलेहैमर (नॉर्वे), 17 सितम्बर। देश के शीर्षस्थ एकल खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन की दूसरे एकल मैच में विक्टर डुरासोविच के हाथों पराजय के साथ ही भारत यहां डेविस कप टेनिस प्रतियोगिता के विश्व ग्रुप एक के पहले दौर के मुकाबले में नॉर्वे के खिलाफ 0-2 से पिछड़ गया है। मुख्य दौर में प्रवेश के लिए भारत […]