फीफा विश्व कप : नॉकआउट दौर का टिकट पाने वाला तीसरा देश बना पुर्तगाल, उरुग्वे पर जीत के हीरो बने ब्रूनो फर्नांडिस
लुसैल (कतर), 29 नवम्बर। लीजेंड क्रिस्टियानो रोनाल्डो के टीम पुर्तगाल ने ब्रूनो फर्नांडिस के दो गोलों की मदद से उरूग्वे को 2-0 से हराकर फीफा विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप एच से पूर्व क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। फ्रांस व ब्राजील के बाद पुर्तगाल तीसरा देश है, जिसने नॉकआउट दौर का टिकट सुनिश्चित […]