आर्कटिक ओपन बैडमिंटन 2023: पीवी सिंधु ने ओकुहारा को हराकर अगले राउंड में बनाया स्थान
वांटा, 11 अक्टूबर। भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने आर्कटिक ओपन 2023 महिला एकल स्पर्धा के पहले दौर में जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराकर अगले राउंड में पहुंच गयी है। सिंधु ने फिनलैंड के वांटा में एनर्जिया एरिना 3 के कोर्ट पर मंगलवार को खेले गये बीडब्ल्युएफ सुपर 500 टूर्नामेंट के महिला एकल […]