आंध्र प्रदेश : बापटला में ग्रेनाइट खदान में चट्टान गिरने से ओडिशा के 6 मजदूरों की मौत, 8 अन्य घायल
अमरावती, 3 अगस्त। आंध्र प्रदेश के बापटला जिले में रविवार को ग्रेनाइट खदान में एक बड़ी चट्टान गिरने से छह प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। जिले के बल्लीकुरवा के पास सत्यकृष्ण ग्रेनाइट खदान में यह हादसा पूर्वाह्न लगभग 10.30 बजे हुआ, जब 16 मजदूर खदान के अंदर खनन […]
