टी20 सीरीज : रोमांचक संघर्ष में भारत परास्त, दक्षिण अफ्रीका ने D/L के सहारे दूसरा मैच 5 विकेट से जीता
गकबेरा, 12 दिसम्बर। टी20 सीरीज का पहला मैच जहां बारिश से पूरी तरह धुल गया था वहीं मंगलवार को यहां सेंट जॉर्जेस पार्क में भी इंद्रदेव ने कुछ देर के लिए अपनी नजरें टेढ़ी कीं। लेकिन दूसरी पारी में बारिश के चलते पांच ओवरों की कटौती का नुकसान आखिर में टीम इंडिया को उठाना पड़ा और वह रोमांचक संघर्ष में दक्षिण अफ्रीका के हाथों डकवर्थ लुइस (D/L) पद्धति के जरिए पांच विकेट से परास्त हो गई। इसके साथ ही मेजबानों ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से अहम बढ़त हासिल कर ली है।
A solid fight from #TeamIndia but it was South Africa who won the 2nd #SAvIND T20I (via DLS Method).
We will look to bounce back in the third & final T20I of the series. 👍 👍
Scorecard 👉 https://t.co/4DtSrebAgI pic.twitter.com/wfGWd7AIX4
— BCCI (@BCCI) December 12, 2023
रिंकू और सूर्या के पचासों से 180 रनों तक पहुंचा था भारत
पहले बल्लेबाजी पर बाध्य टीम इंडिया ने खराब शुरुआत से उबरते हुए रिंकू सिंह (नाबाद 68 रन, 39 गेंद, दो छक्के, नौ चौके) और कप्तान सूर्यकुमार यादव (56 रन, 36 गेंद, तीन छक्के, पांच चौके) के तूफानी पचासों से सात विकेट पर 180 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया था।
प्रोटेस को 15 ओवरों में 152 रनों का लक्ष्य मिला था
लेकिन मध्यांतर के दौरान बारिश आ धमकी और जब दूसरी पारी शुरू हुई तो D/L पद्धति लागू कर दक्षिण अफ्रीका के सामने 15 ओवरों में 152 रनों का लक्ष्य रखा गया। अंततः रीजा हेंड्रिक्स (49 रन, 27 गेंद, एक छक्का, आठ चौके) की अगुआई में बल्लेबाजों के उपयोगी अंशदानों से प्रोटेस ने 13.5 ओवरों में पांच विकेट पर 154 बनाकर अहम जीत हासिल कर ली।
दक्षिण अफ्रीकी पारी में हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीटके (16 रन, सात गेंद, एक छक्का, एक चौका) व कप्तान एडेन मार्करम (30 रन, 17 गेंद, छक्का, चार चौके) ने साथ मिलकर नौवें ओवर तक स्कोर 108 रनों तक पहुंचा दिया था। फिर डेविड मिलर (17 रन, 12 गेंद, एक छक्का, एक चौका), ट्रिस्टन स्टब्स (नाबाद 14 रन, 12 गेंद, दो चौके) व एंडिल फेलुकवायो (नाबाद 10 रन, चार गेंद, एक छक्का) ने उपयोगी पारियों के बीच सात गेंदों के रहते दक्षिण अफ्रीका की जीत तय कर दी। भारत के लिए मुकेश कुमार ने 34 रन देकर दो विकेट निकाले।
First of many more to come!
Maiden T20I half-century for Rinku Singh 👏👏
Live – https://t.co/4DtSrebAgI #SAvIND pic.twitter.com/R7nYPCgSY0
— BCCI (@BCCI) December 12, 2023
सूर्या और रिंकू ने 48 गेंदों पर ठोके 70 रन
इसके पूर्व भारतीय पारी की शुरुआत बहुत ही खराब रही और ओपनरद्वय यशस्वी जायसवाल (0) व शुभमन गिल (0) खाता खोले बिना लौट गए। फिलहाल इसके बाद तिलक वर्मा (29 रन, 20 गेंद, एक छक्का, चार चौके) व सूर्यकुमार ने 24 गेंदों पर 49 रन जोड़कर स्थिति संभाली।
इसके बाद सूर्या व रिंकू ने सिर्फ 48 गेंदों 70 रनों की भागीदारी कर दी। 14वें ओवर में सूर्या के लौटने के बाद रिंकू ने अकेले मोर्चा संभाला और करिअर की पहली टी20 फिफ्टी के बीच रवींद्र जडेजा (19 रन, 14 गेंद, एक छक्का, एक चौका) सहित अन्य पुछल्लों संग मिलकर टीम को 180 तक पहुंचाया। सूर्या ने अपनी 56वीं पारी में दो हजार रन पूरे किए और विराट कोहली को पीछे छो़ड़ क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में दो हजार रन बनाने वाले तीव्रतम भारतीय बल्लेबाज बन गए।
Milestone 🔓
2⃣0⃣0⃣0⃣ T20I runs (and going strong 💪💪) for Suryakumar Yadav! 👏 👏
Follow the Match 👉 https://t.co/4DtSrebAgI #TeamIndia | #SAvIND pic.twitter.com/lK1n7BvpzQ
— BCCI (@BCCI) December 12, 2023
गेराल्ड कोट्जी (3-32) मेजबान टीम के सर्वाधिक सफल गेंदबाज रहे। वहीं चार ओवरों में 18 रन देकर एक विकेट हासिल करने वाले वामहस्त स्पिनर तबरेज शम्सी को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया सीरीज का तीसरा व अंतिम मैच जोहानेसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में 14 दिसम्बर को प्रस्तावित है।