1. Home
  2. हिंदी
  3. राष्ट्रीय
  4. पीएम मोदी और राजनाथ के आगमन का पूर्वाभ्यास : पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर चार दिन उड़ान भरेंगे सुखोई-मिराज विमान
पीएम मोदी और राजनाथ के आगमन का पूर्वाभ्यास : पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर चार दिन उड़ान भरेंगे सुखोई-मिराज विमान

पीएम मोदी और राजनाथ के आगमन का पूर्वाभ्यास : पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर चार दिन उड़ान भरेंगे सुखोई-मिराज विमान

0
Social Share

सुल्तानपुर, 12 नवंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उत्तर प्रदेश के सबसे लंबे एक्सप्रेसवे यानी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करने के लिए आगामी 16 नवंबर को यहां आने वाले हैं। इन दोनों नेताओं के आगमन के पूर्वाभ्यास के क्रम में ही नवनिर्मित एक्सप्रेसवे पर शनिवार,13 नवंबर से चार दिनों तक सुखोई और मिराज जैसे युद्धक विमान उड़ान भरेंगे।

प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री सीधे एक्सप्रेसवे पर लैंड करेंगे

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ राजस्थान के बाड़मेर की तरह यहां भी सीधे एक्सप्रेसवे के रनवे पर सुपर हरक्युलिस विमान से लैंड करेंगे। वे गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से उड़ान भरेंगे।

3 जगुआर विमानों ने एयरस्ट्रिप के ऊपर भरी उड़ान

यही वजह है कि सुखोई और मिराज सरीखे फाइटर जेट इस एक्सप्रेसवे पर लैंडिंग और टेक-ऑफ का रिहर्सल करेंगे। इसी क्रम में गुरुवार को भारतीय वायुसेना के तीन जगुआर विमानों ने एयरस्ट्रिप के ऊपर उड़ान भरी। ये तीनों विमान 16 नवंबर को एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के वक्त यहां पर टच डाउन करेंगे।

सीएम योगी ने वरिष्ठ अधिकारियों संग की तैयारियों की समीक्षा

इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को सुल्तानपुर आकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा की। सीएम ने इस दौरान सभास्थल, एयरस्ट्रिप और पीएम के आगमन के रूट की समीक्षा की। इसके अलावा अफसरों को सभी इंतजाम 14 नवंबर तक पूरा करने के निर्देश भी दिए।

पीएम मोदी की मौजूदगी में एक्सप्रेसवे पर होगा टच एंड गोऑपरेशन

रक्षा सूत्रों के अनुसार सुलतानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एयरफोर्स के लड़ाकू विमानों की लैंडिंग और टेक-ऑफ की तैयारी पूरी कर ली गई है। चार दिनों में एक्सप्रेस-वे एयर स्ट्रिप पर लैंडिंग के लिए भारतीय वायुसेना के पांच बड़े एयरबेस से करीब 30 लड़ाकू विमान उड़ान भरेंगे।

बताया जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में एयरफोर्स के सुखोई-30 एमकेआई, सी-130 जे सुपर हरक्युलिस जैसे विमान लैंड करेंगे। एक्सप्रेसवे पर ‘टच एंड गो’ ऑपरेशन के दौरान कई सुखोई लड़ाकू विमान लैंड करते ही वापस टेक-ऑफ करेंगे।

जनसभा में 20 लाख लोगों की भीड़ जुटने की संभावना

एक्सप्रेसवे के उद्घाटन अवसर पर वहीं आयोजित जनसभा में लगभग 20 लाख लोगों की भीड़ जुटने की संभावना है। इसके लिए आस-पास के खेतों को खाली करा लिया गया है। जिलाधिकारी रवीश गुप्त की तरफ से जिला पंचायत राज विभाग को निर्देश दिए गए हैं वह आने वाले दर्शकों को आयोजन स्थल पर बैठने के लिए प्रबंध करे।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code