1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. आईपीएल -17 : ट्रेविस हेड व अभिषेक की तूफानी बल्लेबाजी, DC पर प्रभावी जीत से दूसरे स्थान पर उछला SRH
आईपीएल -17 : ट्रेविस हेड व अभिषेक की तूफानी बल्लेबाजी, DC पर प्रभावी जीत से दूसरे स्थान पर उछला SRH

आईपीएल -17 : ट्रेविस हेड व अभिषेक की तूफानी बल्लेबाजी, DC पर प्रभावी जीत से दूसरे स्थान पर उछला SRH

0
Social Share

नई दिल्ली, 20 अप्रैल। ओपनरद्वय ट्रेविस हेड (89 रन, 32 गेंद, छह छक्के, 11 चौके) व अभिषेक शर्मा (46 रन, 12 गेंद, छह छक्के, दो चौके) की तूफानी बल्लेबाजी और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए सिर्फ 38 गेंदों पर हुई 131 रनों की साझेदारी के सहारे सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने शनिवार की रात यहां टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-17) में कीर्तिमानों की झड़ी के बीच दिल्ली कैपिटल्स को 67 रनों से शिकस्त दे दी।

हेड व अभिषेक ने 38 गेंदों पर ठोक दिए 131 रन

अरुण जेटली स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य सनराइजर्स हैदराबाद ने हेड व अभिषेक की विस्फोटक पारियों के बाद शहबाज अहमद के विद्युतीय पचासे (नाबाद 59 रन, 29 गेंद, पांच छक्के, दो चौके) की मदद से सात विकेट पर ही 266 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

जेक फ्रेजर, ऋषभ पंत व पोरल की कोशिशें दिल्ली के काम न आ सकीं

जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम जेक फ्रेजर-मैक्गर्क (65 रन, 18 गेंद, सात छक्के, पांच चौके), कप्तान ऋषभ पंत (44 रन, 35 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) व अभिषेक पोरल (42 रन, 22 गेंद, एक छक्का, सात चौके) की कोशिशों के बावजूद 19.1 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 199 रनों तक ही पहुंच सकी।

सनराइजर्स की लगातार चौथी जीत, दिल्ली कैपिटल्स सातवें स्थान पर खिसका

सनराइजर्स ने सात मैचों में लगातार चौथी व कुल पांचवीं जीत के साथ 10 अंक बटोर लिए और अंक तालिका में खुद को चौथे से दूसरे स्थान पर ला खड़ा किया। वहीं दिल्ली की यह आठ मैचों में पांचवीं हार थी और वह छठे से सातवें स्थान पर खिसक गई है। इस समय मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स व गुजरात टाइटंस के बराबर छह-छह अंक हैं। इनमें मुंबई छठे और गुजरात आठवें स्थान पर है। राजस्थान रॉयल्स (सात मैचों में 12 अंक) शीर्ष पर लगातार बरकरार है जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स व लखनऊ सुपर जाएंट्स आठ-आठ अंक लेकर क्रमशः तीसरे से पांचवें स्थान पर हैं।

जेक फ्रेजर ने टी20 क्रिकेट की चौथी तीव्रतम फिफ्टी पर नाम लिखाया

कठिन लक्ष्य के सामने दोनों ओपनरों – पृथ्वी शॉ (16 रन, पांच गेंद, चार चौके) व डेविड वॉर्नर (एक रन) को जल्द खोने के बाद जेक फ्रेजर व अभिषेक पोरल ने दिल्ली कैपिटल्स को संभाला। इस दौरान सिर्फ 13 गेंदों पर पचासा जड़कर टी20 क्रिकेट इतिहास की चौथी तीव्रतम फिफ्टी पर अपना नाम लिखाने वाले जेक फ्रेजर व पोरल ने 30 गेंदों पर 84 रनों की भागीदारी कर दी।

स्कोर कार्ड

लेकिन यह भागीदारी टूटने के बाद दिल्ली के बल्लेबाज अपेक्षित तेजी से रन नहीं बना सके। सनराइजर्स के लिए टी. नटराजन ने 19 रन चार विकेट लिए। मयंक मार्कंडेय व नीतिश कुमार रेड्डी ने भी ने आपस में चार विकेट बांटे। दिल्ली के अंतिम चार बल्लेबाज सात गेंदों के भीतर एक ही स्कोर (199) पर आउट हुए।

हेड व अभिषेक ने पॉवरप्ले में कीर्तिमानों की झड़ी लगा दी

इसके पूर्व सनराइजर्स हैदराबाद की पारी में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ ट्रेविस हेड व अभिषेक ने पॉवरप्ले के दौरान ही कीर्तिमानों की झड़ी लगा दी। सिर्फ 16 गेंदों पर पचासा जड़ने वाले हेड व अभिषेक ने पांच ओवरों में ही 100 रन जोड़ दिए, जो टी20 क्रिकेट व आईपीएल का नया रिकॉर्ड है। छह ओवरों का पॉवरप्ले खत्म हुआ तो स्कोर बोर्ड पर 125 रन अंकित हो चुके थे। यहां भी टी20 क्रिकेट व आईपीएल का नया रिकॉर्ड बन गया। दोनों ने शुरुआती छह ओवरों में 10 छक्के और इतने ही चौके लगाए।

अंतिम ओवरों में शहबाज ने विस्फोटक पारी से SRH को 265 के पार पहुंचाया

कुलदीप यादव (4-55) ने सातवें ओवर की दूसरी गेंद पर न सिर्फ भागीदारी तोड़ी वरन पांच गेंदों के भीतर दोनों को लौटा दिया। यहीं 23 रनों के भीतर चार बल्लेबाज आउट हो गए, जिनमें एडेन मार्करम (1) व हेनरिक क्लॉसेन (15 रन, आठ गेंद, दो छक्के) भी शामिल थे (4-154)। लेकिन शहबाज ने नीतिश कुमार रेड्डी (37 रन, 27 गेंद, दो छक्के, दो चौके) संग 47 गेंदों पर 67 रन जोड़कर दल की रफ्तार बनाए रखी। नीतिश के बाद शहबाज को अब्दुल समद (13 रन, आठ गेंद, एक छक्का, एक चौका) सहित अन्य पुछल्लों का भी साथ मिला और स्कोर 270 के करीब पहुंच गया। सत्र में यह तीसरा मौका था, जब हैदराबादी टीम ने 250 रनों से ज्यादा का स्कोर बनाया।

आज के मैच : कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (कोलकाता, अपराह्न 3.30 बजे), पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस (मुल्लांपुर, शाम 7.30 बजे)।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code