1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. Stock Market: शेयर बाजार तेजी के साथ खुला, सेंसेक्स 261 अंक उछला, निफ्टी ने भी लगाया जोर
Stock Market: शेयर बाजार तेजी के साथ खुला, सेंसेक्स 261 अंक उछला, निफ्टी ने भी लगाया जोर

Stock Market: शेयर बाजार तेजी के साथ खुला, सेंसेक्स 261 अंक उछला, निफ्टी ने भी लगाया जोर

0
Social Share

मुंबई, 9 सितंबर। घरेलू शेयर बाजार ने हफ्ते की शुरुआत उत्साह के साथ की है। मजबूत ग्लोबल संकेतों और चुनिंदा सेक्टोरल स्टॉक्स में खरीदारी के चलते बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 दोनों ही हरे निशान पर खुले। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स बीएसई सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 19 मिनट पर 261.82 अंक उछलकर 81,049.12 के लेवल पर कारोबार करता दिखा।

इसी तरह, निफ्टी भी 71.35 अंक की बढ़त के साथ 24,844.50 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। मंगलवार को वैश्विक बाजारों में आई तेजी और इस महीने अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों के चलते घरेलू शेयर बाजार ने सकारात्मक रुख के साथ कारोबार की शुरुआत की।

टॉप गेनर और टॉप लूजर स्टॉक्स

निफ्टी पर आज के सबसे सक्रिय शेयरों में डॉ. रेड्डीज़ लैब्स, टेक महिंद्रा, हीरो मोटोकॉर्प, टीसीएस और बजाज फिनसर्व शामिल हैं, जो पॉजिटिव रुझान के साथ कारोबार कर रहे हैं। दूसरी ओर, टाइटन कंपनी, श्रीराम फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा कंज्यूमर और टाटा मोटर्स के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है।

सेक्टोरल परफॉर्मेंस की बात करें तो, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और रियल्टी को छोड़कर अधिकांश सेक्टर्स में तेजी बनी हुई है। खासकर आईटी इंडेक्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1.4% की बढ़त दर्ज की है। वहीं, बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक फिलहाल स्थिर रुझान के साथ सीमित दायरे में कारोबार कर रहे हैं।

आईटी शेयरों ने दी बाजार को मजबूती

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में इंफोसिस, टेक महिंद्रा, टीसीएस, एचसीएल टेक, अदाणी पोर्ट्स और एलएंडटी प्रमुख गेनर्स में शामिल रहे। वहीं, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। मेहता इक्विटीज लिमिटेड के सीनियर वीपी (रिसर्च) प्रशांत तापसे ने कहा कि 17 सितंबर को फेड की बैठक में एक चौथाई प्रतिशत की दर कटौती की उम्मीद है और साल के बचे हुए महीनों में और कटौतियां संभव हैं। ऐसे में निफ्टी में पॉजिटिव बायस के साथ ट्रेडिंग की संभावना है।

ऑटो सेक्टर को मिल रहा जीएसटी रिफॉर्म्स से फायदा

जियोजिट फाइनेंशियल सर्विसेस के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट वीके विजयकुमार ने कहा कि बाजार धीरे-धीरे फिर से रफ्तार पकड़ रहा है। जीएसटी रिफॉर्म्स से मिलने वाले संभावित अर्निंग बूस्ट से निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। ऑटो सेक्टर को इसका सबसे ज्यादा फायदा मिला है और बाजार ने इसे सकारात्मक रूप से लिया है। खासकर 22 सितंबर के बाद ऑटो सेक्टर में भारी डिमांड की उम्मीद है, जो इन शेयरों को मजबूती देगा।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code