
Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में दिखने लगा ईरान – इजरायल संघर्ष का असर, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट
मुंबई, 17 जून। आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। मंगलवार की सुबह शेयर मार्केट से जुड़े लोगों के लिए अच्छी नहीं रही, पूरा स्टॉक मार्केट रेड सिग्नल में कारोबार कर रहा है। इजरायल और ईरान के जंग का असर घरेलू शेयर बाजार में अधिक दिख रहा है।
वैश्विक बाजार की बात करें तो अमेरिका में तेजी देखने को मिल रही है। जबकि एशियाई बाजार में मिलजुला संकेत देखने को मिल रही है। आज मंगलवार को सेंसेक्स जहां लगभग 80.50 अंक यानी 0.10 फीसदी गिरावट के बाद करीब 81,715.65 अंक पर ओपन हुआ तो वहीं निफ्टी लगभग 19.20 अंक यानी 0.08 फीसदी गिरावट के बाद करीब 24,927.30 अंक पर खुला।
शेयर मार्केट का ताजा हाल
मंगलवार सुबह 10 बजे तक शेयर बाजार में सेंसेक्स(BSE Sensex) 233.00 अंक यानी 0.28 फीसदी गिरने के बाद करीब 81,563.15 अंक पर कारोबार कर रहा तो वहीं, निफ्टी (NSE Nifty) 71.00 अंक यानी 0.28 फीसदी तेजी के बाद करीब 24,875.50 अंक के आसपास कारोबार कर रहा है।
कौन कौन शेयर में है तेजी?
आज मंगलवार को सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में से 7 हरे निशान पर और 23 लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं, निफ्टी के 50 शेयर में से 12 में तेजी और 38 में गिरावट है। सबसे अधिक गिरावट फार्मा, निजी बैंक और मेटल सेक्टर में दिख रहा है। वहीं, मीडिया, रियल्टी और सरकारी बैंकों के शेयर में तेजी है।
बीते दिन बाजार में थी तेजी बीते दिन यानी 16 जून सोमवार को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी। सोमवार शाम सेंसेक्स 677 अंक तेजी के बाद करीब 81,796 अंक के स्तर पर बंद हुआ। तो वहीं, निफ्टी में 227 अंक की बढ़त रही जिसके बाद 24,718 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 में तेजी और 3 में गिरावट थी।