
इजराइल-ईरान के बीच बढ़ते तनाव से शेयर बाजार नर्वस, सेंसेंक्स 213 अंक गिरा, निफ्टी 24900 के नीचे
मुंबई, 17 जून। इजराइल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव से भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को नर्वस नजर दिखा, तभी G7 समिट के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तेहरान को खाली करने अपील से निवेशक सतर्क हो उठे और उनकी मुनाफा वसूली का नतीजा यह हुआ कि एक दिन पहले अच्छी बढ़त देखने वाले दोनों बेंचमार्क सूचकांक – सेंसेक्स व निफ्टी ने गिरावट का रुख पकड़ लिया। इस क्रम में बीएसई सेंसेक्स जहां 213 अंक फिसल गया वहीं निफ्टी 93 अंकों की गिरावट से 24,900 के नीचे जा खिसका।
सेंसेक्स 81,583.30 अंक पर बंद
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 212.85 अंक यानी 0.26 प्रतिशत की गिरावट से 81,583.30 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सूचकांक 369.14 अंकों की फिसलन से 81,427.01 अंक तक जा खिसका था, हालांकि बाद में इसके कुछ रिकवरी आई। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 20 के शेयर नुकसान में रहे जबकि 10 में बढ़ोतरी दर्ज की गई।
निफ्टी में 93.10 अंकों की गिरावट
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी भी 93.10 अंक या 0.37 प्रतिशत गिरकर 24,853.40 पर बंद हुआ। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 12 के शेयर लाभ में रहे जबकि 38 ने नुकसान देखा।
IT इंडेक्स में बढ़त, अन्य सभी सेक्टर में कमजोरी
निफ्टी आईटी को छोड़कर, अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए। फार्मा, मेटल और तैल-गैस शेयरों पर दबाव नजर आया। रियल्टी, PSE, ऑटो इंडेक्स भी गिरावट के साथ बंद हुए। दिन के कारोबार के दौरान मिडकैप व स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिली।
निवेशकों को 3.51 लाख करोड़ का नुकसान
कुल मिलाकर गिरावट के बीच बीएसई पर सूचीबद्ध सभी कम्पनियों का बाजार पूंजीकरण 3.51 लाख करोड़ रुपये घटकर 447.77 लाख करोड़ रुपये रह गया। यानी निवेशकों का एक कारोबारी सत्र में 3.51 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।
टेक महिंद्रा की अगुआई में आईटी शेयर चढ़े
सेंसेक्स में शामिल कम्पनियों में टेक महिंद्रा, इंफोसिस, एशियन पेंट्स, टीसीएस, मारुति सुजुकी के शेयरों में 1.33 प्रतिशत से 0.48 प्रतिशत तक की बढ़त दर्ज की गई। इसके विपरीत सन फार्मा, इटर्नल, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस और इंडसइंड बैंक में 2.18 प्रतिशत से 1.4 प्रतिशत तक की गिरावट आई।
एफआईआई ने 2,539.42 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 2,539.42 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की। वहीं वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.53 फीसदी बढ़कर 73.62 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।