
शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 271 अंक टूटा, निफ्टी फिर 25000 से नीचे
मुंबई, 19 मई। एशियाई और यूरोपीय बाजारों में कमजोर रुख के बीच आईटी, पूंजीगत सामान और तेल एवं गैस शेयरों में बिकवाली का असर भारतीय शेयर बाजार पर दिखा, जब लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में सोमवार को भी गिरावट रही। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स जहां 271 अंकों के नुकसान में रहा वहीं एनएसई निफ्टी एक बार फिर 25,000 के स्तर के नीचे फिसल गया।
सेंसेक्स 82,059.42 अंक पर बंद
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 271.17 अंक यानी 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,059.42 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, एक समय यह 366.02 अंक तक लुढ़क कर 81,964.57 अंक तक चला गया था। हालांकि इसने 93.51 अंक की बढ़त से दिन में 82,424.10 का उच्चस्तर भी देखा था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 10 के शेयर लाभ में रहे जबकि 20 में नुकसान दर्ज किया गया।
निफ्टी में 74.35 अंकों की गिरावट
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी भी 74.35 अंक यानी 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,945.45 अंक पर बंद हुआ। सूचकांक ने कारोबार के दौरान दिन में 25,062.95 का उच्चस्तर व 24,916.65 का निचला स्तर देखा। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 19 के शेयर चढ़कर बंद हुए जबकि 31 में गिरावट दर्ज की गई।
इटर्नल में सर्वाधिक 3.15 फीसदी की गिरावट
सेंसेक्स की कम्पनियों में इटर्नल (पूर्व में जोमैटो) के शेयर ने सर्वाधिक 3.15 फीसदी की गिरावट देखी। उसके अलावा ग्रासिम, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक और अदाणी पोर्ट्स भी प्रमुख रूप से नुकसान में रहीं। दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में बजाज ऑटो, श्रीराम फाइनेंस, पावर ग्रिड, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, भारतीय स्टेट बैंक और इंडसइंड बैंक शामिल हैं।
एफआईआई ने 8,831.05 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 8,831.05 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वहीं वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65.14 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।