1. Home
  2. कारोबार
  3. उतार-चढ़ाव के बीच शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 368 अंक फिसला, निफ्टी 24500 के नीचे
उतार-चढ़ाव के बीच शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 368 अंक फिसला, निफ्टी 24500 के नीचे

उतार-चढ़ाव के बीच शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 368 अंक फिसला, निफ्टी 24500 के नीचे

0
Social Share

मुंबई, 12 अगस्त। मुद्रास्फीति का आंकड़ा आने से पहले निवेशकों के सतर्क रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को भारी उतार-चढ़ाव के बाद गिरावट के साथ बंद हुआ। इस क्रम में बीएसई सेंसेक्स जहां 368 अंक टूटा वहीं एनएसई निफ्टी भी 98 अंकों की फिसलन से 24500 के नीचे चला गया। बैंकों के शेयरों में बिकवाली भी बाजार में गिरावट में एक कारक बनी।

सेंसेक्स 80,235.59 अंक पर बंद

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स लगभग 96 अंक गिरकर 80,508.51 के स्तर पर खुला और उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 368.49 अंक यानी 0.46 प्रतिशत गिरकर 80,235.59 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 833.31 अंकों का उतार-चढ़ाव देखा गया। इस क्रम में यह 80,997.67 के ऊपरी और 80,164.36 के निचले स्तर तक गया। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 11 के शेयर हरे निशान पर बंद हुए जबकि 19 में गिरावट दर्ज की गई।

निफ्टी में 97.65 अंकों की कमजोरी

उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का मानक सूचकांक निफ्टी भी लगभग 22 अंक की गिरावट से 24,563.35 के स्तर पर खुला और 97.65 अंक यानी 0.40 प्रतिशत गिरकर 24,487.40 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी ने 236.95 अंकों का उतार-चढ़ाव देखा गया। इस क्रम में यह 24,702.60 के ऊपरी और 24,465.65 के निचले स्तर तक गया। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 19 के शेयर लाभ में रहे जबकि 31 लाल निशान पर बंद हुए।

स्मॉलकैप इंडेक्स 0.04 फीसदी चढ़ा

बेंचमार्क इंडेक्स की तुलना में मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स ने बेहतर प्रदर्शन किया। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी गिरा जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.04 फीसदी चढ़ा। फिलहाल बेंचमार्क इंडेक्स की गिरावट के बीच बीएसई पर लिस्टेड कम्पनियों का मार्केट कैप पिछले सत्र के 444.14 लाख करोड़ रुपये से घटकर 443.3 लाख करोड़ रुपये रह गया।

मारुति सुजुकी 1.93 फीसदी उछला, बजाज फाइनेंस टॉप लूजर्स

निफ्टी में शामिल कम्पनियों में मारुति सुजुकी का स्टॉक 1.93 प्रतिशत तक उछल गया। इसके बाद टेक महिंद्रा में 1.91 प्रतिशत, हीरो मोटोकॉर्प में 1.82 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.58 प्रतिशत और एनटीपीसी में 1.18 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। वहीं बजाज फाइनेंस का स्टॉक 2.83 प्रतिशत तक लुढ़क गया। इसके बाद ट्रेंट में 1.44 प्रतिशत, हिन्दुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड में 1.38 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक में 1.29 प्रतिशत और नेस्ले इंडिया में 1.26 प्रतिशत की गिरावट देखी गई।

सेक्टोरल इंडेक्स – निफ्टी फार्मा में 0.69 फीसदी की तेजी

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो सबसे ज्यादा 0.69 फीसदी की बढ़त निफ्टी फार्मा में देखी गई। इसके बाद निफ्टी मीडिया में 0.60 प्रतिशत व निफ्टी ऑटो में 0.56 प्रतिशत की तेजी देखी गई। इसके विपरीत निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर में एक प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट देखी गई। इसके बाद निफ्टी इंडिया डिफेंस में 0.97 प्रतिशत, निफ्टी बैंक में 0.84 प्रतिशत, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.81 प्रतिशत व निफ्टी रियल्टी में 0.73 प्रतिशत की गिरावट देखी गई।

एफआईआई ने 1,202.65 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 1,202.65 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। वहीं वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.18 प्रतिशत बढ़कर 66.75 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code