फिर नए शिखर पर शेयर बाजार : Sensex पहली बार 72 हजार के पार, Nifty ने भी बनाया नया रिकॉर्ड
मुंबई, 15 दिसम्बर। तेजड़ियों के दबदबे के बीच भारतीय शेयर बाजार बुधवार को एक बार फिर अपने नए शिखर पर जा पहुंचे। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 701 अंक उछलकर पहली बार 72,000 अंक के स्तर को पार कर गया। वहीं एनएसआई निफ्टी भी उच्चतम स्तर का सर्वकालिक रिकॉर्ड बनाने में सफल हुआ।
देखा जाए तो दिसम्बर माह में घरेलू शेयर बाजार ने लगातार तेजी पकड़ रखी है। पिछले हफ्ते 20 दिसम्बर की बड़ी गिरावट को छोड़ दिया जाए तो अन्य दिनों में तेजी ही देखने को मिली है। उल्लेखनीय है कि दिसम्बर माह शेयर का एक्सपायरी माह माना जाता है।
बीएसई का सेंसेक्स 72,038.43 के अपने रिकॉर्ड स्तर पर बंद
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 701.63 अंक यानी 0.98 प्रतिशत की बड़ी छलांग लगाते हुए 72,038.43 के अपने रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के अंतिम घंटे के दौरान एक समय यह 783.05 अंक यानी 1.10 प्रतिशत तक बढ़कर 72,119.85 पर पहुंच गया था, जो इसका उच्चतम कारोबारी स्तर रहा। दिलचस्प यह है कि सेंसेक्स ने गत 15 दिसम्बर को ही पहली बार 71 हजार के पार पहुंचा था।
एनएसई का निफ्टी पहली बार 21,650 के पार पहुंचा
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला मानक सूचकांक निफ्टी भी 213.40 अंक यानी 1.00 प्रतिशत चढ़कर 21,654.75 के अपने नए शिखर पर बंद हुआ। कारोबार के अंतिम घंटे में इसने 234.40 अंक यानी 1.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 21,675.75 के अपने रिकॉर्ड कारोबारी स्तर को भी छुआ।
बाजार के विश्लेषकों का कहना है कि अगले कुछ सत्रों में निफ्टी एक और रिकॉर्ड ऊंचाई को पार कर 22,000 के स्तर पर पहुंच सकता है। बाजार पर नजर रखने वालों का मानना है कि सांता क्लॉज की रैली जारी है और मासिक फ्यूचर एंड ऑप्शन एक्सपायरी (F&O expiry) से पहले बाजार पर तेजड़ियों का दबदबा बना रहेगा।
बैंक निफ्टी भी अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंचा
तेजड़ियों के जोर ने बैंक निफ्टी को भी अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंचा दिया। एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा, पीएनबी और इंडसइंड बैंक में बढ़त के कारण बुधवार के के इंट्रा-डे सौदों में बैंक निफ्टी 557.35 अंक यानी 1.17 फीसदी चढ़कर 48,282.20 के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के अंतिम घंटे में यह 48,347.65 के अपने उच्चतम स्तर तक जा पहुंचा था।