1. Home
  2. हिंदी
  3. चुनाव
  4. यूपी चुनाव : सपा ने जारी की 39 उम्मीदवारों की तीसरी सूची, गायत्री प्रजापति की पत्नी अमेठी से लड़ेंगी
यूपी चुनाव : सपा ने जारी की 39 उम्मीदवारों की तीसरी सूची, गायत्री प्रजापति की पत्नी अमेठी से लड़ेंगी

यूपी चुनाव : सपा ने जारी की 39 उम्मीदवारों की तीसरी सूची, गायत्री प्रजापति की पत्नी अमेठी से लड़ेंगी

0
Social Share

लखनऊ, 26 जनवरी। समाजवादी पार्टी (सपा) ने आगामी यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 39 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में पूर्व मंत्री व संप्रति जेल की सजा काट रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति की पत्नी महाराजी देवी भी शामिल हैं, जिन्हें अमेठी से मैदान में उतारा गया है जबकि पार्टी ने अयोध्या से एक बार फिर पवन पांडे पर भरोसा जताया है।

बलात्कार के एक केस में आजीवन कारावास की सजा काट रहे गायत्री

उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष नवंबर में एक विशेष अदालत ने 2017 के बलात्कार मामले में प्रजापति और दो अन्य को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। वर्ष 2013 से 2016 तक खनन मंत्री रहे और बाद में परिवहन विभाग संभालने वाले प्रजापति को 15 मार्च, 2017 को गिरफ्तार किया गया था और तब से वह जेल में हैं। प्रजापति ने 2012 में यह सीट जीती थी। पिछले चुनाव में इस सीट से भाजपा की गरिमा सिंह ने जीत हासिल की थी।

सपा सरकार में मंत्री रहे हैं पवन पांडे

इसी क्रम में पवन पांडे को अयोध्या विधानसभा क्षेत्र से सपा उम्मीदवार घोषित किया गया है। तेज नारायण पांडे उर्फ पवन पांडे 2012 से 2017 तक सपा सरकार में अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली मंत्रिपरिषद में मंत्री थे और अयोध्या विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुए थे। हालांकि 2017 के विधानसभा चुनाव में वह इसी सीट से भाजपा के वेदप्रकाश गुप्त से हार गए थे।

अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में माधुरी वर्मा को नानपारा (बहराइच), पूर्व मंत्री यासर शाह को बहराइच और पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव को बहराइच के ही पयागपुर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी का टिकट दिया गया है।

राजा भइया के गढ़ कुंडा में गुलशन यादव को टिकट

प्रतापगढ़ जिले के कुंडा विधानसभा क्षेत्र से गुलशन यादव सपा उम्मीदवार होंगे। कुंडा छह बार के निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का गढ़ है। सपा ने 2017 और 2012 के चुनाव में कुंडा से कोई प्रत्याशी नहीं उतारा था।

करछना के मौजूदा विधायक उज्ज्वल रमण फिर पेश करेंगे चुनौती

सपा ने प्रयागराज जिले के करछना से अपने मौजूदा विधायक उज्ज्वल रमण सिंह (पार्टी के दिग्गज रेवती रमण सिंह के बेटे) को फिर से उम्मीदवार बनाया है। बसपा से अलग हुए हाकिम चंद बिंद को प्रयागराज के हंडिया से टिकट दिया गया है।

24 जनवरी को जारी हुई थी अखिलेश सहित 159 प्रत्याशियों की सूची

गौरतलब है कि पार्टी ने बीते सोमवार को पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (करहल), जेल में बंद सांसद आजम खान (रामपुर), उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान (स्वार) और अखिलेश के चाचा शिवपाल यादव (जसवंतनगर) समेत 159 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। उसके पहले 13 जनवरी को सपा-रालोद गठबंधन ने पश्चिमी यूपी की सीटों के लिए 29 उम्मीदवारों के पहले सेट की घोषणा की थी। इनमें से रालोद को 19 सीटें आवंटित की गई थीं।

उधर ओम प्रकाश राजभर के नेतृत्व वाली सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) ने पूर्वी यूपी में सपा के नेतृत्व वाले गठबंधन के लिए रविवार को अपने पहले उम्मीदवार की घोषणा की थी। पार्टी ने हरदोई जिले की संडीला सीट से सुनील अर्स्कवंशी को मैदान में उतारा है।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code