फीफा विश्व कप : शीर्षस्थ पुर्तगाल को हराकर दक्षिण कोरिया अंतिम 16 में, उरुग्वे जीत कर भी बाहर
दोहा, 2 दिसम्बर। नॉकआउट दौर में पहले ही प्रवेश पा चुके पुर्तगाल को शुक्रवार की रात यहां एजुकेशन सिटी स्टेडियम में फीफा विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट का अपना अंतिम लीग मैच दक्षिण कोरिया के हाथों 1-2 से गंवाना पड़ा। हालांकि इंजरी टाइम में ह्वांग ही चान निर्णायक गोल की मदद से मिली इस जीत का नतीजा यह हुआ कि दक्षिण कोरिया ने भी ग्रुप एच में दूसरे स्थान पर रहते हुए अंतिम 16 में जगह बना ली।
Huge win for #KOR, but they must now wait for #GHA v #URU to finish… ⌛️@adidasfootball | #FIFAWorldCup
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 2, 2022
लेकिन ही चान के इस गोल से उरुग्वे की नॉकआउट चरण में पहुंचने की उम्मीदें समाप्त हो गई, जिसने अल वाकरा के अल जानौब स्टेडियम में घाना को 2-0 से हराकर कोरिया के बराबर चार अंक बटोरे। फिलहाल गोल अंतर में उसे मायूस होना पड़ा।
Group H, you were a fun one! #FIFAWorldCup | #Qatar2022
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 2, 2022
पुर्तगाल ने अपने पहले दोनों मैचों में क्रमशः घाना को 3-2 और उरुग्वे को 2-0 से हराकर अधिकतम छह अंक बटोरे। हालांकि कोरिया ने उसकी जीत की हैट्रिक पूरी नहीं होने दी। आपसी मुलाकात में 0-0 ड्रा खेलने वाले दक्षिण कोरिया और घाना के समान चार-चार अंक रहे। लेकिन एशियाई टीम बेहतर गोल अंतर के कारण आगे बढ़ने में सफल रही। कोरिया पर 3-2 की इकलौती जीत दर्ज करने वाला घाना तीन अंक लेकर ग्रुप में चौथे व अंतिम स्थान पर रहा।
Pure joy.#FIFAWorldCup | #KOR
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 2, 2022
ह्वांग ही चान ने पुर्तगाल के खिलाफ कोरिया को दिलाई जीत
मैच की बात करें रिकार्डो होर्ता ने पांचवें मिनट में ही गोल कर पुर्तगाल को बढ़त दिला दी थी। लेकिन 27वें मिनट में किम यंग ग्वोन ने कोरिया को बराबरी दिला दी थी। बराबरी दिलाई थी। एकबारगी लगा कि मुकाबला बराबरी पर ही छूटेगा। लेकिन इंजरी टाइम के पहले ही मिनट में ह्वांग ही चान ने सोन ह्यूंग मिन के पास पर निर्णायक गोल कर दिया।
घाना के खिलाफ उरुग्वे के दोनों गोल अर्रास्केटा के नाम
वहीं घाना के खिलाफ जियोर्जियन डी अर्रास्केटा ने 26वें और 32वें मिनट में किए गए दो गोलों से उरुग्वे को जीत दिला दी। लेकिन कोरिया की जीत ने दक्षिण अमेरिकी टीम के प्रयासों पर पानी फेर दिया।
Despite the win, Uruguay exit the World Cup with Ghana. @adidasfootball | #FIFAWorldCup
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 2, 2022
दक्षिण कोरिया की टक्कर ब्राजील से होने की उम्मीद
ग्रुप एच के दोनों मैचों के परिणामों के बाद कुल 15 टीमें नॉकआउट दौर में प्रवेश पा चुकी हैं। सर्बिया बनाम स्विट्जरलैंड और ब्राजील बनाम कैमरून मैचों के बाद ग्रुप जी की पोजीशन भी स्पष्ट हो जाएगी। हालांकि इस ग्रुप से ब्राजील पहले ही अंतिम 16 में प्रवेश पा चुका है और उसका शीर्ष पर रहना लगभग तय है। सर्बिया या स्विट्जरलैंड में कोई एक टीम अंतिम 16 की लाइनअप तय करेगी। तभी यह तय होगा कि पुर्तगाल और दक्षिण कोरिया की अंतिम आठ में प्रवेश के लिए किससे भिड़ंत होगी। उम्मीद है कि कोरिया की टक्कर ब्राजील से होगी।