1. Home
  2. हिंदी
  3. राजनीति
  4. जयराम रमेश ने ज्योतिरादित्य को 24 कैरेट गद्दार बताया, बोले – सिब्बल की कांग्रेस में वापसी हो सकती है, सिंधिया-सरमा की नहीं
जयराम रमेश ने ज्योतिरादित्य को 24 कैरेट गद्दार बताया, बोले – सिब्बल की कांग्रेस में वापसी हो सकती है, सिंधिया-सरमा की नहीं

जयराम रमेश ने ज्योतिरादित्य को 24 कैरेट गद्दार बताया, बोले – सिब्बल की कांग्रेस में वापसी हो सकती है, सिंधिया-सरमा की नहीं

0
Social Share

आगर मालवा (मध्य प्रदेश), 2 दिसम्बर। कांग्रेस के मीडिया प्रमुख जयराम रमेश ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को 24 कैरेट गद्दार और देशद्रोही कहा है। उन्होंने यह भी कहा कि कपिल सिब्बल की कांग्रेस में वापसी हो सकती है, लेकिन सिंधिया और हेमंत बिस्वा सरमा की वापसी नहीं हो सकती।

मध्य प्रदेश के आगर-मालवा जिले में पहुंची राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जयराम रमेश ने एक इंटरव्यू में ये बातें कहीं। इस सवाल पर कि क्या पार्टी छोड़कर जा चुका कोई बागी नेता दोबारा कांग्रेस में शामिल किया जाएगा, रमेश ने कहा – ‘मुझे लगता है कि जो लोग कांग्रेस छोड़ चुके हैं, उन्हें पार्टी में वापस नहीं लाया जाना चाहिए।’

सिब्बल ने कभी कोई गलत बात नहीं कही

रमेश ने कहा – ‘कपिल सिब्बल जैसे नेताओं की जरूर पार्टी में वापसी हो सकती है। सिब्बल ने पार्टी छोड़ने के बाद कभी भी पार्टी या कांग्रेस लीडरशीप के बारे में कभी कोई गलत बात नहीं कही। इससे उलट ज्योतिरादित्य सिंधिया और असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा ने पार्टी और हमारी लीडरशिप के लिए गलत बातें कहीं। ऐसे नेता 24 कैरेट गद्दार और देशद्रोही हैं। इन्हें कांग्रेस दोबारा कभी स्वीकार नहीं करेगी।’

यह पूछे जाने पर कि क्या सिंधिया कांग्रेस छोड़ देते, यदि उन्हें पार्टी अध्यक्ष, मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री या राज्यसभा भेजा जाता? रमेश ने कहा – सिंधिया एक ‘गद्दार’ (देशद्रोही) हैं, सच्चे गद्दार, असली गद्दार और 24 कैरेट का गद्दार।

एक दिन पहले भी सिंधिया पर साधा था निशाना

जयराम रमेश ने एक दिन पहले भी सिंधिया पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था – सिंधिया कांग्रेस इसलिए छोड़कर गए क्योंकि वह कैबिनेट मंत्री बनना चाहते थे और 27 नंबर बंगले में रहना चाहते थे। बाकी सब बहाने थे।

यह 27 नंबर वही बंगला है, जो तीन दशक पहले उनके पिता माधवराव सिंधिया को आवंटित हुआ था, तब ज्योतिरादित्य सिंधिया 13 वर्ष के थे। सिंधिया का बचपन यहीं पर गुजरा। यह दिल्ली के 27 सफदरजंग रोड पर स्थित है। ज्योतिरादित्य को बंगला गुना से लोकसभा चुनाव हारने के बाद छोड़ना पड़ा, लेकिन कैबिनेट मंत्री बनने के बाद उन्हें यह दोबारा मिल गया।

भाजपा का पलटवार – सिंधिया मजबूत सांस्कृतिक जड़ों वाले 24 कैरेट देशभक्त

फिलहाल जयराम रमेश के बयान पर भाजपा ने भी पलटवार किया है। मध्य प्रदेश भाजपा के सचिव रजनीश अग्रवाल ने कहा – सिंधिया मजबूत सांस्कृतिक जड़ों वाले 24 कैरेट देशभक्त हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया और असम के सीएम सरमा दोनों अपने काम के लिए 24 कैरेट प्रतिबद्ध हैं। रमेश की टिप्पणी पूरी तरह से अलोकतांत्रिक है।

सरमा ने 2015 और सिंधिया ने 2020 में कांग्रेस छोड़ी

गौरतलब है कि 2014 में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद असम के कद्दावर नेता हेमंत बिस्वा सरमा 2015 में पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे। इसके बाद वह पहले केंद्रीय मंत्री बने और फिलहाल असम के मुख्यमंत्री भी हैं।

वहीं सिंधिया ने 2020 में कांग्रेस छोड़ी थी, जिसके बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिर गई। बाद में उन्हें मोदी कैबिनेट में नागरिक उड्डयन मंत्री बनाया गया। वहीं मध्य प्रदेश में उनके समर्थक विधायकों की बदौलत भाजपा ने सत्ता में वापसी की।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code