दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित होंगे साउथ एक्टर मोहनलाल, प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई
नई दिल्ली, 21 सितम्बर। मलयालम फिल्मों के जाने- माने अभिनेता मोहनलाल को भारतीय सिनेमा में उनके अतुलनीय योगदान के लिए प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने शनिवार को मोहनलाल को यह पुरस्कार दिये जाने की घोषणा करते हुए कहा कि अभिनेता को यह सम्मान मंगलवार को 71वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार समारोह में प्रदान किया जाएगा।
मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक पोस्ट में कहा , “ दादा साहब फाल्के पुरस्कार चयन समिति की सिफ़ारिश पर भारत सरकार को यह घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि श्री मोहनलाल को प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार 2023 प्रदान किया जाएगा।”
पोस्ट में कहा गया है “मोहनलाल की उल्लेखनीय सिनेमा यात्रा आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती है! इस महान अभिनेता, निर्देशक और निर्माता को भारतीय सिनेमा में उनके विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया जा रहा है। उनकी बेजोड़ एवं बहुमुखी प्रतिभा और अथक परिश्रम ने भारतीय फ़िल्म इतिहास में एक स्वर्णिम मानक स्थापित किया है। ”
पीएम मोदी ने दी बधाई
पीएम मोदी ने मोहनलाल के साथ तस्वीर शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, “श्री मोहनलाल जी उत्कृष्टता और बहुमुखी प्रतिभा के प्रतीक हैं। दशकों के समृद्ध कार्य के साथ, वे मलयालम सिनेमा और रंगमंच के एक अग्रणी प्रकाश स्तंभ के रूप में जाने जाते हैं और केरल की संस्कृति के प्रति अत्यंत समर्पित हैं। उन्होंने तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में भी उल्लेखनीय अभिनय किया है। विभिन्न माध्यमों में उनकी सिनेमाई और नाट्य प्रतिभा वास्तव में प्रेरणादायक है। दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित होने पर उन्हें बधाई। उनकी उपलब्धियाँ आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहें, यही कामना है।”
