1. Home
  2. धर्म-संस्कृति
  3. महाकुम्भ में महारिकॉर्ड : अब तक 50 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, सीएम योगी बोले – इकोनॉमी को बूस्ट मिलेगी
महाकुम्भ में महारिकॉर्ड : अब तक 50 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, सीएम योगी बोले – इकोनॉमी को बूस्ट मिलेगी

महाकुम्भ में महारिकॉर्ड : अब तक 50 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, सीएम योगी बोले – इकोनॉमी को बूस्ट मिलेगी

0
Social Share

लखनऊ/महाकुम्भ नगर, 14 फरवरी। प्रयागराज में जारी आयोजित महाकुम्भ को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष, विशेष रूप से सपा को निशाने पर लेते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि महाकुम्भ में 50 से 55 करोड़ आएंगे, जिससे यूपी की इकॉनोमी को बूस्ट मिलेगा।

1500 करोड़ खर्च और और बदले में 3 लाख करोड़ का लाभ हो रहा

प्रदेश की राजधानी में आज 4 लेन के दो फ्लाईओवरों के उद्घाटन एवं विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास हेतु आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा, ‘कुछ लोग कुम्भ पर अंगुली उठाते हैं, ऐसे लोगों से हम कहना चाहते हैं कि कुम्भ के आयोजन में 1500 करोड़ रुपये खर्च हुए और बदले में 3 लाख करोड़ का लाभ हो रहा हो तो अच्छा ही है ना।’

फिलहाल, सरकारी आंकड़े के अनुसार महाकुम्भ-2025 में पवित्र डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 50 करोड़ पार कर गई है। ये भारत व चीन के बाद दुनिया की तीसरी बड़ी आबादी है। बताया जा रहा है कि अब तक किसी आयोजन में इतनी बड़ी संख्या में लोगों की सहभागिता के प्रमाण नहीं हैं।

ब्राजील के Rio Carnival या जर्मनी के Oktoberfest पर उमड़ने वाली भीड़ भी महाकुंभ के आगे कुछ नहीं है। उल्लेखनीय है कि रियो कार्निवल, ब्राजील के रियो डी जेनेरियो शहर में मनाया जाने वाला एक बड़ा उत्सव है। वहीं, अक्टूबरफेस्ट, जर्मनी के म्यूनिख में मनाया जाने वाला एक वार्षिक फेस्टिवल है, जो सितम्बर के अंत में शुरू होकर अक्टूबर के पहले रविवार को खत्म होता है। हालांकि, अभी महाकुम्भ समाप्त होने में काफी समय है, ऐसे में ये आंकड़ा और बढ़ेगा। आखिरी अमृत स्नान भी बाकी है, जो महाशिवरात्रि को होगा।

300 सफाईकर्मियों ने मिलकर बनाया एक और नया रिकॉर्ड

इस बीच महाकुम्भ में आज एक और नया रिकॉर्ड भी दर्ज हुआ है। महाकुम्भ में गंगा और संगम पर बने तीन घाट रामघाट, गंगेश्वर घाट और भारद्वाज घाट पर एक साथ 300 सफाईकर्मियों ने आधा घंटे लगातार सफाई कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है।

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम के जूरी मेंबर प्रवीण पटेल की देखरेख में यह नया रिकॉर्ड बना है, जिसमें एक शहर, एक नदी पर एक साथ लगातार आधा घंटे 300 से अधिक सफाईकर्मियों ने सफाई की है। इससे पहले दुनिया में यह अनोखा रिकॉर्ड किसी ने नहीं बनाया, जिसे प्रयागराज महाकुम्भ में बनाया गया है।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code