ICC महिला विश्व कप टीम में स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिग्स व दीप्ति शर्मा शामिल, कप्तान हरमप्रीत को जगह नहीं
नई दिल्ली, 4 नवम्बर। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने दो दिन पूर्व संपन्न ICC महिला विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रदर्शन के आधार पर टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीम (Team of the Tournament) का एलान किया, जिसमें पहली बार चैम्पियन बनी भारतीय टीम की तीन स्टार खिलाड़ियों – उप कप्तान स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिग्स व ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ दीप्ति शर्मा को महिला वनडे विश्व कप 2025 एकादश में शामिल किया है।
Game-changers and history-makers at #CWC25 🙌
More 📲 https://t.co/H9FioSZkSI pic.twitter.com/pOiH1aAE1G
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) November 4, 2025
हरमनप्रीत नहीं पा सकीं जगह, वोल्वार्ट को टीम की कमान
लेकिन चौकाने वाली बात यह रही विश्व विजेता कप्तान हरमनप्रीत कौर टीम में जगह नहीं पा सकीं। वहीं टूर्नामेंट में सर्वाधिक 571 रन बनाने वाली उपजेता दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉर वोल्वार्ट को इस एकादश की कमान सौंपी गई है।
फाइनल खेलने वालीं 6 खिलाड़ी ‘टीम ऑफ द टूर्नामेंट’ में शामिल
उल्लेखनीय है कि भारत ने बीते रविवार को नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी स्टेडियम में खेले गए फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार विश्व कप ट्रॉफी जीती थी। आईसीसी ने इस जीत के बाद फाइनल में खेलने वाली कुल छह खिलाड़ियों को ‘टीम ऑफ द टूर्नामेंट’ में शामिल किया है।
Game-changers and history-makers at #CWC25 🙌
More 📲 https://t.co/H9FioSZkSI pic.twitter.com/lZDmeerhPR
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) November 4, 2025
वोल्वार्ट के नाम महिला विश्व कप के किसी भी संस्करण में सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड
देखा जाए तो दक्षिण अफ्रीकी कप्तान लोरा वोल्वार्ट को टूर्नामेंट में उनकी लाजवाब बल्लेबाजी के लिए ही विश्व कप टीम की कमान सौंपी गई। वोल्वार्ट ने पूरे टूर्नामेंट में सेमीफाइनल व फाइनल के शतकीय प्रहारों सहित कुल 571 रन बनाए और उनका औसत 71.37 का रहा। उन्होंने महिला विश्व कप के किसी भी संस्करण में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और पाकिस्तान की खिलाड़ियों को भी मौका
ऑस्ट्रेलिया की ओर से एनाबेल सदरलैंड, ऐश गार्डनर और अलाना किंग को टीम में जगह मिली है। वहीं पाकिस्तान की विकेटकीपर सिदरा नवाज और इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन भी टीम में शामिल हुई हैं। इंग्लैंड की नैट साइवर-ब्रंट को 12वें खिलाड़ी के रूप में चुना गया है।
भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन रहा शानदार
टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेटरों के प्रदर्शन की बात करें तो स्मृति मंधाना ने कुल 434 रन बनाए, जिनमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल रहे। उनका औसत 54.25 का रहा। वह लॉरा वोल्वार्ट के बाद दूसरे नंबर पर रहीं। जेमिमा रॉड्रिग्स ने एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से 292 रन बनाए और उनका औसत 58.40 रहा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी नाबाद 127 रनों की पारी की मदद से ही टीम फाइनल में पहुंची। वहीं दीप्ति शर्मा ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 215 रन बनाए और 22 विकेट झटके। उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुना गया।
