1. Home
  2. राज्य
  3. महाराष्ट्र
  4. महाराष्ट्र : शाह ने PM आवास योजना के 10 लाख लाभार्थियों को ऑनलाइन दी पहली किश्त, सोलर सब्सिडी का किया एलान
महाराष्ट्र : शाह ने PM आवास योजना के 10 लाख लाभार्थियों को ऑनलाइन दी पहली किश्त, सोलर सब्सिडी का किया एलान

महाराष्ट्र : शाह ने PM आवास योजना के 10 लाख लाभार्थियों को ऑनलाइन दी पहली किश्त, सोलर सब्सिडी का किया एलान

0
Social Share

पुणे, 22 फरवरी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के दौरे पर शनिवार को यहां बालेवाड़ी स्थित श्री छत्रपति क्रीड़ा संकुल में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना – 2 ग्रामीण के 10 लाख लाभार्थियों को योजना की पहली किश्त का ऑनलाइन वितरण किया।

अमित शाह ने इस अवसर पर केंद्रीय सरकार की योजनाओं और पिछले 10 वर्षों में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख किया। इसी क्रम में उन्होंने हालिया विधानसभा चुनाव में महायुति को भारी बहुमत से मिली जीत के लिए महाराष्ट्र के लोगों का फिर आभार जताया।

केंद्र और राज्य सरकार महाराष्ट्र के विकास के लिए कर रही काम

शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र में बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए पर्याप्त प्रावधान किए हैं। राज्य की महायुति सरकार ने वास्तव में उन सभी योजनाओं को लागू किया है और उनके लिए अपनी धनराशि भी आवंटित की है। इनमें सिंचाई परियोजनाएं, नदी पुल, वंदे भारत रेलवे, 128 रेलवे स्टेशनों का पुनर्निर्माण, पुणे-नागपुर-मुंबई मेट्रो नेटवर्क का निर्माण, नए हवाई अड्डों का निर्माण, 13,000 करोड़ रुपये की लागत से तटीय सड़क का निर्माण, वाशी पुल का विस्तार पूरा होना, महाराष्ट्र के सबसे बड़े बंदरगाह का काम चल रहा है, खडकवासला से फुरसुंगी तक 34 किलोमीटर लंबी भूमिगत नहर के काम को मंजूरी, पुणे-कोल्हापुर हवाई अड्डे पर एक नए टर्मिनल का निर्माण आदि शामिल हैं।

सब्सिडी में 50 हजार रुपये की बढ़ोतरी – सीएम फडणवीस

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 20 लाख लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र और 10 लाख लोगों को पहली किस्त वितरित किए जाने के इस दिन को ऐतिहासिक करार दिया और कहा कि 15 दिनों के भीतर शेष दस लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में पहली किस्त जमा कर दी जाएगी।

इस योजना के तहत राज्य सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से एक लाख 60 हजार रुपये की सब्सिडी प्रदान कर रही है। घोषणा की गई कि इसमें 50 हजार रुपये की वृद्धि की जाएगी। साथ ही घर बनाने के लिए 5 ब्रास रेत नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। जिला कलेक्टरों को यह रेत उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही बताया गया कि प्रत्येक लाभार्थी को सोलर सब्सिडी भी दी जाएगी।

सहकारी बैंक के अमृत महोत्सव के समापन

इसके पूर्व जनता सहकारी बैंक के अमृत महोत्सव के समापन समारोह को भी अमित शाह ने संबोधित किया। जनता सहकारी बैंक की नींव रखने वाले मोरोपंत पिंगले के कार्यों का उल्लेख करते हुए शाह ने कहा, ‘यदि निदेशक मंडल और सदस्य एक उद्देश्य के साथ काम करते हैं, तो कोई भी संस्था लगातार 75 साल तक अच्छी तरह से चल सकती है, जैसा कि जनता सहकारी बैंक की यात्रा से देखा जा सकता है।’

सहकारी बैंकों के लिए बनाया जाएगा ‘क्लीयरिंग हाऊस’

उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति और परिवार को सहकारिता के माध्यम से देश के विकास से जोड़ा जाना चाहिए। इसके लिए केंद्र सरकार ने सहकारी क्षेत्र के लिए अच्छे फैसले लिए हैं। इसके तहत एक अम्ब्रेला संगठन की स्थापना की गई है। अगले दो वर्षों के भीतर सहकारी बैंकों के लिए एक राष्ट्रीय ‘क्लीयरिंग हाऊस’ स्थापित किया जाएगा।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code