शेयर बाजार : विशेष मुहूर्त सत्र में सेंसेक्स 335 अंकों की बढ़त के साथ बंद, निफ्टी 24300 के पार
मुंबई, 1 नवम्बर। नए संवत वर्ष 2081 की शुरुआत के अवसर पर घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार की शाम आयोजित एक घंटे के विशेष मुहूर्त कारोबार में दोनों मानक सूचकांक बढ़कर बंद हुए। दरअसल, मुहूर्त कारोबार, दिवाली के अवसर पर शेयर बाजारों द्वारा आयोजित एक घंटे का सांकेतिक कारोबारी सत्र होता है, जो नए संवत वर्ष की शुरुआत का प्रतीक है।
सेंसक्स 80 हजार के पार जाकर लौटा
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शाम सात बजे मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र खत्म होने पर 335.06 अंक यानी 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 79,724.12 पर बंद हुआ। एक घंटे के कारोबार के दौरान तेज शुरुआत के बीच सूचकांक एक समय 634.69 447.90 अंक यानी 0.80 प्रतिशत बढ़कर 80,023.75 पर पहुंच गया था। हालांकि अंतिम क्षणों में बिकवाली से सूचकांक फिर 80 हजार के नीचे चला आया। सेंसेक्स की 30 कम्पनियों में सिर्फ चार के शेयर हरे निशान में बंद हुए जबकि 26 में गिरावट दर्ज की गई।
निफ्टी में 99 अंकों की बढ़त
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों वाला मानक सूचकांक 99 अंक यानी 0.41 प्रतिशत चढ़कर 24,304.35 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सूचकांक एक समय 162.90 अंक बढ़कर 24,368.25 पर पहुंच गया था। निफ्टी की 50 कम्पनियों में 13 के शेयरों में बढ़त देखने को मिली जबकि 37 गिरकर बंद हुए।
मुहूर्त ट्रेडिंग के टॉप गेनर्स और लूजर्स
मुहूर्त ट्रेडिंग पर निफ्टी पर महिंद्रा एंड महिंद्रा, ओएनजीसी, अडानी पोर्ट्स, बीईएल और आयशर मोटर्स टॉप गेनर्स रहे। दूसरी ओर डॉ. रेड्डीज, एचसीएल टेक्नोलोजिज, ब्रिटानिया, टेक महिंद्रा और अडानी एंटरप्राइजेज टॉप लूजर्स साबित हुए। डॉ. रेड्डीज का शेयर एक प्रतिशत टूटा, वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर 3.27 प्रतिशत चढ़ा। देखा जाए तो निफ्टी पर आईटी को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए।
निवेशकों की पूंजी 3.39 लाख करोड़ रुपये बढ़ी
मुहूर्त ट्रेडिंग खत्म होने पर निवेशकों की दौलत में 3,39,177.63 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की गई। 31 अक्टूबर को बीएसई पर लिस्टेड कम्पनियों का कुल मार्केट कैप 4,44,71,429.92 करोड़ रुपये था। एक नवम्बर को एक घंटे का दिवाली स्पेशल सत्र खत्म होने के बाद मार्केट कैप 4,48,10,607.55 करोड़ रुपये रहा।
पिछली दिवाली से इस दिवाली तक दोनों सूचकांकों ने 25% रिटर्न दिया
कुल मिलाकर देखें तो पिछली दिवाली से इस दिवाली तक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों से करीब 25-25 प्रतिशत रिटर्न मिला है। शेयर बाजार में अब सोमवार, चार नवम्बर को सामान्य दिनों की तरह कारोबार होगा।