1. Home
  2. राज्य
  3. महाराष्ट्र
  4. संजय राउत का सनसनीखेज दावा- शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के कई पार्षद मुंबई में नहीं चाहते भाजपा का मेयर
संजय राउत का सनसनीखेज दावा- शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के कई पार्षद मुंबई में नहीं चाहते भाजपा का मेयर

संजय राउत का सनसनीखेज दावा- शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के कई पार्षद मुंबई में नहीं चाहते भाजपा का मेयर

0
Social Share

मुंबई, 18 जनवरी। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) चुनाव में भाजपानीत गठबंधन महायुति को मिले पूर्ण बहुमत के बाद मुंबई के नए मेयर को लेकर जारी दांव-पेच के बीच शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने रविवार को सनसनीखेज दावा करते हुए कहा कि एकनाथ शिंदे की अगुआई वाली शिवसेना के कई पार्षद मुंबई में भाजपा का मेयर नहीं चाहते।

गौरतलब है कि हालिया नगर निगम चुनावों में, भाजपा और शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के गठबंधन ने 227 सदस्यीय BMC में स्पष्ट बहुमत हासिल किया, जिसमें क्रमशः 89 और 29 सीटें मिलीं। शिवसेना (UBT) ने 65 सीटें जीतीं जबकि उसकी सहयोगी MNS छह सीटों पर विजयी रही।

‘एकनाथ शिंदे भी मुंबई में भाजपा का मेयर नहीं चाहते’

संजय राउत ने कहा कि ये पार्षद मूल रूप से बाल ठाकरे द्वारा स्थापित पार्टी के थे, जिसके बंटवारे से पहले वे उसी पार्टी में थे। यह पूछे जाने पर क्या पार्षदों की ‘घर वापसी’ होगी, राउत ने कहा, ‘कई नए पार्षद मूल रूप से शिवसैनिक (अविभाजित शिवसेना के) हैं। हमारी समझ के अनुसार, हर कोई चाहता है कि भाजपा का मेयर न चुना जाए। यहां तक ​​कि एकनाथ शिंदे भी मुंबई में भाजपा का मेयर नहीं चाहते हैं।’

शिवसेना (UBT) नेता ने कहा कि यदि पार्षदों को होटल में बंद किया गया है तो संदेश भेजने और पाने के लिए संचार के अलग-अलग तरीके हैं। जिन पार्षदों को बंद किया गया है, उन्हें रिहा किया जाना चाहिए।

शीतल म्हात्रे ने राउत का दावे को किया खारिज

वहीं शिंदे की शिवसेना के नेता शीतल म्हात्रे ने संजय राउत के दावे को खारिज करते हुए कहा कि उनकी पार्टी और भाजपा ने महायुति के तौर पर चुनाव लड़ा था। उन्होंने कहा, ‘हमारे 29 में से 20 पार्षद पहली बार जीते हैं और उन्हें यह जानने की जरूरत है कि बृहन्मुंबई नगर निगम कैसे काम करता है। हमें होटल की राजनीति का सहारा लेने की ज़रूरत नहीं है। चुने हुए पार्षदों ने शिवसेना (UBT) के उम्मीदवारों को हराया है।’ उन्होंने इस आरोप को भी खारिज कर दिया कि पार्षदों को BMC में पदों के लिए बेहतर सौदेबाजी के लिए एक होटल में बंद किया गया।

उद्धव ठाकरे भी शिवसेना (UBT) का मेयर बनने का संकेत दे चुके हैं

उल्लेखनीय है कि शनिवार को शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा था कि यदि ईश्वर की इच्छा होगी तो उनकी पार्टी का मेयर हो सकता है। उन्होंने यह भी संकेत दिया था कि शिंदे की पार्टी अपनी सहयोगी भाजपा द्वारा तोड़फोड़ की कोशिशों से डरी हुई है।

वहीं राउत ने कहा, ‘उद्धव ठाकरे और MNS अध्यक्ष राज ठाकरे के बीच (मेयर के पद को लेकर) बातचीत हुई थी। हम इसे निष्पक्ष रूप से देख रहे हैं। पर्दे के पीछे बहुत कुछ हो रहा है।’

पार्षदों को होटल में ठहराने के पीछे शिवसेना का तर्क

इस बीच, BMC चुनाव के बाद मुंबई में मेयर पद की दौड़ तेज़ होने के साथ ही शिवसेना के प्रमुख और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने 29 पार्षदों को शहर के एक पांच सितारा लग्जरी होटल में भेज दिया है। शिवसेना ने कहा कि उसके पार्षदों को तीन दिन की वर्कशॉप के लिए होटल में ठहराया गया है, जहां शिंदे उन्हें BMC के कामकाज के बारे में गाइड करेंगे।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code