
आईपीएल-17 : सैमसन ने खेली विस्फोटक पारी, राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को दी 20 रनों से शिकस्त
जयपुर, 24 मार्च। कप्तान संजू सैमसन की विस्फोटक पारी (नाबाद 82 रन, 52 गेंद, छह छक्के, तीन चौके) अंततः राजस्थान रॉयल्स के लिए निर्णायक साबित हुई और मेजबानों ने रविवार को यहां टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-17) के चौथे मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) को 20 रनों से हरा अपना खाता खोल लिया।
Match winning knock
Setting an exampleFor his unbeaten knock of
runs, @rajasthanroyals skipper Sanju Samson received the Player of the Match award
![]()
Scorecard
https://t.co/MBxM7IvOM8 #TATAIPL | #RRvLSG pic.twitter.com/Lg1DAe8xnz
— IndianPremierLeague (@IPL) March 24, 2024
संजू व रियान पराग के बीच 93 रनों की भागीदारी
सवाई मानसिंह स्टेडियम में RR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में चार विकेट गंवाकर 193 रन बनाए थे। इनमें संजू की नाबाद पारी के अलावा रियान पराग (43 रन, 29 गेंद, तीन छक्के, एक चौका) व ध्रुव जुरेल (नाबाद 20 रन, 12 गेंद, एक छक्का, एक चौका) के साथ उनकी क्रमशः 93 व 43 रनों की दो बहुमूल्य साझेदारियां शामिल थीं।
Fine Hitting On Display
Sanju Samson brings up his
#RR 119/2 after 13 overs
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia
Follow the match
https://t.co/MBxM7IvOM8#TATAIPL | #RRvLSG pic.twitter.com/MTywnipKwl
— IndianPremierLeague (@IPL) March 24, 2024
लखनऊ के कप्तान राहुल व पूरन के अर्धशतकीय प्रयास नाकाम
जवाबी काररवाई में LSG के कप्तान केएल राहुल (58 रन, 44 गेंद, दो छक्के, चार चौके) व निकलस पूरन (नाबाद 64 रन, 44 गेंद, चार छक्के, चार चौके) के अर्धशतकीय प्रयास नाकाम रहे और उनकी टीम 20 ओवरों में छह विकेट पर 173 रनों तक ही पहुंच सकी।
ᴛʜᴇ ʟᴇꜰᴛ ᴀʀᴍ ʀᴀᴍᴘᴀɴᴛ
Trent Boult & Nandre Burger get
wickets in the power play for @rajasthanroyals
@klrahul & @HoodaOnFire with the rebuilding
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia
Follow the match
https://t.co/MBxM7IvOM8… pic.twitter.com/YKi85fVcrM
— IndianPremierLeague (@IPL) March 24, 2024
देखा जाए तो लखनऊ की शुरुआत ही गड़बड़ हो गई, जब सुपरफास्ट ट्रेंट बोल्ट (2-35) व नांद्रे बर्गर (1-30) के सामने पहली 19 गेंदों पर 11 रनों के भीतर तीन बल्लेबाज लौट गए। इनमें ओपनर क्विंटन डीकॉक (0), देवदत्त पडिक्कल (0) व आयुष बदोनी (1) शामिल थे।
On The Charge
Captain @klrahul brings up his
in the chase
Will #LSG get over the line tonight?
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia
Follow the match
https://t.co/MBxM7IvOM8 #TATAIPL | #RRvLSG | @LucknowIPL pic.twitter.com/RgQMDfls9Y
— IndianPremierLeague (@IPL) March 24, 2024
राहुल व पूरन के बीच 85 रनों की साझेदारी
हालांकि ओपनर राहुल ने मामला संभाला और दीपक हुड्डा (26 रन, 13 गेंद, दो छक्के, दो चौके) संग सिर्फ 26 गेंदों पर 49 रन जोड़कर स्कोर 60 तक पहुंचाया। राहुल ने फिर निकलस पूरन के साथ भी पांचवें विकेट के लिए 52 गेंदों पर 85 रनों की साझेदारी से मैच लड़ाने की कोशिश की। फिलहाल संदीप शर्मा ने राहुल को लौटाया और इसके बाद पूरन का साथ देने वाला अन्य बल्लेबाज नहीं मिला।
इसके पूर्व यशस्वी जायसवाल (24 रन, 12 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) व जोस बटलर (11 रन, नौ गेंद, दो चौके) के लौटने के बाद संजू व पराग का विस्फोट देखने को मिला, जिन्होंने 59 गेंदों पर 93 रन ठोक दिए। नवीन-उल-हक (2-41) ने पराग को दूसरा शिकार बनाया तो शिमरॉन हेटमायर (5) नहीं चल सके। लेकिन संजू ने आंक्रामक अंदाज जारी रखते हुए ध्रुव संग 22 गेंदों पर ही 43 रन जोड़कर टीम को बड़ा स्कोर प्रदान कर दिया, जो बाद में निर्णायक साबित हुआ।
सोमवार का मैच : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स (बेंगलुरु, शाम 7.30 बजे से)।