भवानीपुर उपचुनाव : प्रचार के अंतिम दिन बवाल, भाजपा सांसद दिलीप घोष के साथ धक्कामुक्की
भवानीपुर, 27 सितम्बर। पश्चिम बंगाल की भवानीपुर सीट पर 30 सितम्बर को प्रस्तावित उपचुनाव में प्रचार के आखिरी दिन सोमवार को सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और उसकी मुख्य प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। इस दौरान कई स्थानों पर गरमा-गरमी भी देखने को मिली और भाजपा व टीएमसी के कार्यकर्ताओं के बीच लगातार झड़पें भी हुईं। दोनों ही दलों ने एक-दूसरे पर हमले के आरोप लगाए।
सुरक्षागार्ड को पिस्तौल तक निकालनी पड़ी
इसी क्रम में भाजपा नेताओं ने दावा किया कि टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने उनके नेता दिलीप घोष और कार्यकर्ताओं पर हमले किए। एक वायरल वीडियो में दिख रहा है कि दोनों दलों के कार्यकर्ता आपस में उलझे हुए हैं। इस दौरान सुरक्षागार्ड को स्थिति संभालने के लिए पिस्तौल तक निकालनी पड़ी।
1.1 How safe is the life of the common man in this state when public representative is being attacked in Bhabanipur, the home turf of Madam Chief Minister ? pic.twitter.com/bgU2DLqEiu
— Dilip Ghosh (@DilipGhoshBJP) September 27, 2021
मुख्यमंत्री ममता को चुनौती दे रहीं भाजपा की प्रियंका
ज्ञातव्य है कि इस सीट से खुद टीएमसी मुखिया और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव लड़ रही हैं। ऐसे में टीएमसी ने पूरी ताकत लगा दी है। उनके खिलाफ भाजपा ने पेशे से अधिवक्ता प्रियंका टिबरेवाल को मैदान में उतारा है।
भाजपा का आरोप – नंदीग्राम में हार की टीस निकाल रही टीएमसी
बंगाल भाजपा ने आरोप लगाया कि उनके नेता और कार्यकर्ता भवानीपुर में प्रचार कर रहे थे। इसी दौरान टीएमसी कार्यकर्ताओं ने उनके साथ धक्कामुक्की की। यहां तक कि बीजेपी सांसद के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया। भाजपा ने सवाल उठाया कि आखिर टीएमसी इतनी डरी हुई क्यों है? नंदीग्राम में हार की टीस टीएमसी यहां निकाल रही है।
टीएमसी भयभीत, इसलिए हाथापाई कर रही : घोष
बीजेपी सांसद दिलीप घोष ने कहा कि लड़ाई तगड़ी है। टीएमसी डरी हुई है, इसलिए वह हाथापाई कर रही है। उन्होंने कहा, ‘हमारे सांसद अर्जुन सिंह प्रचार कर रहे थे। टीएमसी के कुछ लोग उनके पीछे लग गए। गो बैक के नारे लगाए। उनके साथ धक्कामुक्की की और मोहल्ले से बाहर निकाल दिया।
अर्जुन सिंह ने पूछा – जीत का भरोसा तो ऐसी गंडागर्दी क्यों?
इस बीच धक्कामुक्की का वीडियो पोस्ट करते हुए बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह ने कहा कि अगर ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी को भवानीपुर उपचुनाव एक लाख के अंतर से जीतने का इतना भरोसा है तो फिर क्षेत्र में इस तरह की गुंडागर्दी क्यों हो रही है? बंगाल बीजेपी नेताओं का घेराव किया जा रहा है। क्यों? क्या उन्हें भवानीपुर में भी नंदीग्राम दोहराने का डर है?
If @MamataOfficial and @abhishekaitc are so much confident of winning Bhawanipur by-poll by 1 lac margin, then why this kind of hooliganism is going on in the area?@BJP4Bengal leaders are being gheraoed. Why?
Is she fearing a repeat of Nandigram in Bhowanipur too?@ECISVEEP pic.twitter.com/cSB181b3Cp
— Arjun Singh (@ArjunsinghWB) September 27, 2021
दिलीप घोष ने कहा कि टीएमसी के लोग बीजेपी का जमानत जब्त होना बता रहे थे। आज ममता बनर्जी का पूरा मंत्रिमंडल भवानीपुर में लगा है। मंत्री सड़क पर डेरा जमाए हैं। उन्होंने कहा, ‘हम लड़ने वाले लोग हैं। हम डोर टू डोर लोगों तक पहुंच रहे हैं। अत्याचार, हिंसा और तानाशाह के खिलाफ भाजपा वोट मांग रही है।’