श्रीलंका के खिलाफ एक दिनी सीरीज : रोहित, विराट, राहुल, बुमराह व शमी की टीम इंडिया में वापसी
नई दिल्ली, 8 जनवरी। हरफनमौला हार्दिक पंड्या की अगुआई में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम करने के बाद टीम इंडिया अब तीन एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज में जोर आजमाने को तैयार है। सीरीज का पहला मैच 10 जनवरी को गुवाहाटी में खेला जाना है। उसके बाद 12 और 15 जनवरी को दूसरा और तीसरा मैच खेला जाएगा।
टी20 सीरीज में विश्राम करने वाले रोहित शर्मा वनडे टीम के कप्तान बने रहेंगे। उनके साथ विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल सरीखे सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हुई है। हालांकि राहुल को हटाकर पंड्या को वनडे टीम में भी उपकप्तान चुना गया है। चोट से उबरने के बाद मोहम्मद शमी की भी टीम में वापसी हुई है।
हेड टू हेड में भारत 93-57 से आगे
भारत और श्रीलंका के बीच आखिरी बार जुलाई, 2021 में एकदिवसीय सीरीज हुई थी, जब शिखर धवन के नेतृत्व में टीम इंडिया ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया था। कुल मिलाकर दोनों देश 20वीं द्विपक्षीय एकदिवसीय सीरीज खेलेंगे। दोनों टीमें अब तक 162 एकदिवसीय मैचों में आपस में भिड़ी हैं और भारत ने एक बेहतर हेड टू हेड रिकॉर्ड बनाया है। भारत ने जहां 93 मैच जीते हैं वहीं श्रीलंका के पक्ष में 57 मैच छूटे हैं। 11 मैच बिना किसी उपयुक्त परिणाम के समाप्त हुए हैं।
पहला वनडे मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। दूसरा मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा जबकि तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में तीसरा व अंतित मैच होगा।
एक दिवसीय सीरीज का कार्यक्रम
- पहला वनडे – 10 जनवरी (गुवाहाटी, अपराह्न 1.30 बजे से)।
- दूसरा वनडे – 12 जनवरी (कोलकाता)।
- तीसरा वनडे – 15 जनवरी (तिरुवनंतपुरम)
टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह।
श्रीलंका टीम : दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, सदीरा समरविक्रम, कुसाल मेंडिस, चरिथ असलांका, धनंजय डि सिल्वा, वानिंदु हसरंगा, एशेन बंडारा, महेश थीकसाना, जेफरी वांडरसे, चमिका करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका, कासुन राजिता, नुवानिदु फर्नांडो, डुनिथ वेलालागे, प्रमोद मदुशान, लाहिरु कुमारा।