ICC चैम्पियंस ट्रॉफी : दक्षिण अफ्रीका की बड़ी जीत में रिकेल्टन का शतक, अफगानिस्तान 107 रनों से परास्त
कराची, 21 फरवरी। ओपनर रयान रिकेल्टन के पहले ODI शतक (103 रन, 106 गेंद, एक छक्का, सात चौके) व कप्तान टेम्बा बावुमा सहित तीन बल्लेबाजों की अर्धशतकीय पारियों के बाद पेसरों के मारक प्रदर्शन की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने ICC चैम्पियंस ट्रॉफी में शुक्रवार को अपने अभियान की जानदार शुरुआत की और ग्रुप बी के पहले मैच में अफगानिस्तान को 107 रनों से धोकर रख दिया।
🚨 MATCH RESULT 🚨
🇿🇦 Rabada picks up 3 wickets as South Africa bowls out Afghanistan for 208 runs 💪.
A fantastic all-round performance in the first match of Group B by the Proteas 🏏🔥. #WozaNawe #BePartOfIt #ChampionsTrophy #AFGvSA pic.twitter.com/qWa7BG9Y2b
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) February 21, 2025
रिकेल्टन के अलावा बावुमा सहित 3 बल्लेबाजों ने ठोके अर्धशतक
नेशनल स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरे प्रोटियास ने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रिकेल्टन एवं बावुमा (58 रन, 76 गेंद, पांच चौके), रेसी वान डेर डुसेन (52 रन, 46 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) व एडेन मार्करम (नाबाद 52 रन, 36 गेंद, एक छक्का, छह चौके) के सहारे 50 ओवरों में छह विकेट पर 315 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
Ryan Rickelton anchored South Africa's innings with a brilliant century and wins the @aramco POTM Award 🎖️ #ChampionsTrophy pic.twitter.com/Kostciz7Au
— ICC (@ICC) February 21, 2025
जवाबी काररवाई में अफगानी टीम रहमत शाह (90 रन, 92 गैंद, एक छक्का, नौ चौके) की इकलौती कोशिश के बावजूद कगिसो रबाडा (3-36), लुंगी एंगीडी (2-8) व विआन मुल्डेर (2-36) के सामने 43.3 ओवरों में 208 रनों पर बिखर गई। रहमत को छोड़ अन्य कोई भी बल्लेबाज 20 रनों तक नहीं पहुंच सका।

रिकेल्टन व बावुमा के बीच 129 रनों की साझेदारी
इसके पूर्व दक्षिण अफ्रीकी पारी में छठे ओवर में 28 के योग पर टोनी डी जोर्जी का विकेट गिरने के बाद रिकेल्टन व बावुमा ने 129 रनों की साझेदारी की। इन दोनों के अलावा वान डेर डुसेन व मार्करम ने अर्धशतकीय प्रहारों के बीच उपयोगी भागीदारियों से दल को 300 के पार पहुंचाया। अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी ने दो विकेट लिए।
An emphatic win helped kick off South Africa’s #ChampionsTrophy campaign in style 🤩
Match Highlights 🎥#AFGvSAhttps://t.co/P2aKGO8fwh
— ICC (@ICC) February 21, 2025
इंग्लैंड व ऑस्ट्रेलिया की लाहौर में मुलाकात आज
दक्षिण अफ्रीका ने इस जीत से टूर्नामेंट में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। शनिवार को इसी ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम लाहौर में आमने-सामने होंगे। वहीं, 23 फरवरी को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा, जिस पर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की निगाहें टिकी होंगी।
