
RBI की रेपो दर में कटौती निष्प्रभावी, शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट
मुंबई, 7 फरवरी। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा शुक्रवार को रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की घोषणा का स्थानीय शेयर बाजार पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा और नए आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा की टिप्पणियों में भी निवेशकों को कुछ दिलचस्प नहीं लगा। यही वजह रही कि विदेशी कोषों की निकासी के बीच लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ कारोबारी सप्ताह का समापन हुआ।
सेंसेक्स 197.97 अंक फिसला
उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 197.97 अंक यानी 0.25 प्रतिशत गिरकर 77,860.19 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 582.42 अंक गिरकर 77,475.74 अंक पर आ गया था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 16 के शेयर नुकसान में रहे और 14 हरे निशान में बंद हुए।
निफ्टी में 43.40 अंक की गिरावट
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 43.40 अंक यानी 0.18 प्रतिशत गिरकर 23,559.95 अंक पर आ गया। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 27 के शेयर लाभ में रहे जबकि 23 में गिरावट दर्ज की गई।
आईटीसी के शेयर में 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट
सेंसेक्स की कम्पनियों में आईटीसी के शेयर दो प्रतिशत से अधिक की गिरावट से बंद हुए। दरअसल, दिसम्बर तिमाही के लिए कम्पनी के एकीकृत शुद्ध लाभ में 7.27 प्रतिशत की गिरावट आने से निवेशकों की धारणा कमजोर हुई। इसके अलावा भारतीय स्टेट बैंक, अदाणी पोर्ट्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और पावरग्रिड के शेयर भी गिरावट के साथ बंद हुए।
टाटा स्टील के शेयर 4 प्रतिशत से अधिक चढ़े
दूसरी तरफ, टाटा स्टील के शेयर में चार प्रतिशत से अधिक की तेजी दर्ज की गई। भारती एयरटेल का शेयर भी कम्पनी का शुद्ध लाभ पांच गुना बढ़ने के बाद करीब चार प्रतिशत की उछाल दर्ज करने में सफल रहा। इसके अलावा जोमैटो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट और टेक महिंद्रा के शेयर भी बढ़त के साथ बंद हुए।
FII ने 3,549.95 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने गुरुवार को 3,549.95 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.73 प्रतिशत बढ़कर 74.83 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।