रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर राम चरण की गेम चेंजर ने काटा बवाल, पहले दिन ही जड़ दी हाफ सेंचुरी
मुंबई, 11 जनवरी। शंकर निर्देशित और राम चरण स्टारर ‘गेम चेंजर’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। ये मोस्ट अवेटेड फिल्म साल 2025 की पहली पैन इंडिया फिल्म है और इसे दर्शकों से सिनेमाघरों में दस्तक देते ही पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। इसी के साथ गेम चेंजर की बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत हुई है। आइए जानते हैं ‘गेम चेंजर’ ने ओपनिंग डे पर कितने करोड़ से खाता खोला है?
साल 2025 में राम चरण ने गेम चेंजर से सिनेमाघरों में दस्तक दी है। इस फिल्म ने आते ही पुष्पा 2 का सिंहासन हिला दिया। फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से पॉजिटिव रिव्यू मिला है। ‘गेम चेंजर’ में राम चरण की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है। वहीं कियारा आडवाणी की परफॉर्मेंस की भी सराहना की जा रही है। इसी के साथ ‘गेम चेंजर’ ने बंपर ओपनिंग की है। वहीं अब फिल्म की रिलीज के पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘गेम चेंजर’ ने रिलीज के पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 51.25 करोड़ का कलेक्शन किया है।
- इसमें फिल्म ने तेलुगु भाषा में सबसे ज्यादा 42 करोड़ की कमाई की है।
1- तमिल वर्जन में फिल्म का कलेक्शन 2.1 करोड़ रुपये रहा।
2- हिंदी में ‘गेम चेंजर’ ने 7 करोड़ का कारोबार किया है।
3- कन्नड़ में फिल्म ने 0.1 करोड़ की कमाई की है।
4- मलयालम में ‘गेम चेंजर’ का कलेक्शन 0.05 करोड़ रहा।
- राम चरण ने तोड़ा ‘विनय विद्या राम’ की ओपनिंग डे का रिकॉर्ड
राम चरण की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ने बोयापति श्रीनु निर्देशित विनय विद्या राम (वीवीआर) और चिरंजीवी के साथ कोराताला शिव की आचार्य की ओपनिंग कलेक्शन को धूल चटा दी है। हालांकि, ये फिल्म एसएस राजामौली निर्देशित आरआरआर के ओपनिंग डे बिजनेस (133 करोड़ रुपये) को पार नहीं कर पाई है। गेम चेंजर छह सालों में राम चरण की पहली सोलो फिल्म है।