1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. राहुल गांधी ने पीएम मोदी के लिए ‘पनौती’ शब्द का किया प्रयोग, आक्रामक हुई भाजपा
राहुल गांधी ने पीएम मोदी के लिए ‘पनौती’ शब्द का किया प्रयोग, आक्रामक हुई भाजपा

राहुल गांधी ने पीएम मोदी के लिए ‘पनौती’ शब्द का किया प्रयोग, आक्रामक हुई भाजपा

0
Social Share

नई दिल्ली, 21 नवम्बर। कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘पनौती’ कहने पर भाजपा ने तीखा प्रहार किया है और भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने उनसे माफी मांगने को कहा है।

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पीएम मोदी के लिए राहुल गांधी जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, वह ओशभनीय है। यदि राहुल ने माफी नहीं मांगी तो वह इसे पूरे देश में मुद्दा बनाएंगे।

दरअसल, राहुल गांधी मंगलवार को राजस्थान के जालौर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। राहुल गांधी के भाषण के दौरान ही भीड़ में से किसी ने पनौती-पनौती चिल्लाया। उसके बाद राहुल गांधी थोड़ी देर रुके और फिर कहा – ‘अच्छा खासा हमारे लड़के मैच खेल रहे थे, और उसके बाद ये ‘पनौती’ बनकर पहुंचे और वे मैच हार गए।’ राहुल ने कहा, ‘वह क्रिकेट मैच में चले जाएंगे, यह अलग बात…मैच हरवा दें, पनौती, पीएम मतलब पनौती मोदी।’

गौरतलब है कि रविवार को अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया क्रिकेट विश्व कप 2023 फाइनल मैच देखने के लिए पीएम मोदी भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे थे। इसके बाद किसी ने सोशल मीडिया पर पनौती शब्द को ट्रेंड करा दिया। भारत के मैच हारने के बाद तो पनौती शब्द और भी अधिक ट्रेंड करने लगा। इसको लेकर ही राहुल गांधी ने पीएम मोदी निशाना साधा है।

जडेजा की विधायक पत्नी ने पीएम मोदी की तारीफ की

दूसरी तरफ टीम इंडिया के स्टार हरफनमौला रवींद्र जडेजा की विधायक पत्नी रिवावा जडेजा ने X पर एक पोस्ट के जरिए पीएम मोदी की तारीफ की है, जो ऑस्ट्रेलिया के हाथों फाइनल में पराजय के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम में गए और कोच राहुल द्रविड़ व कप्तान रोहित शर्मा सहित सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया था।

रिवावा ने भारतीय ड्रेसिंग रूम में पीएम मोदी की मौजूदगी वाला वीडियो शेयर करते हुए लिखा,’प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का अटूट नेतृत्व जीत और हार के क्षणों में चमकता है। विश्व कप में हार के बाद ड्रेसिंग रूम में उनकी उपस्थिति दयालु राजनेता, प्रोत्साहन और एकता के शब्दों के साथ उत्साह बढ़ाने वाली मानसिकता को दर्शाती है।’

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code