1. Home
  2. हिंदी
  3. राजनीति
  4. राहुल गांधी ने जताई आपत्ति, कहा – पीएम नहीं, राष्ट्रपति को ही करना चाहिए नए संसद भवन का उद्घाटन
राहुल गांधी ने जताई आपत्ति, कहा – पीएम नहीं, राष्ट्रपति को ही करना चाहिए नए संसद भवन का उद्घाटन

राहुल गांधी ने जताई आपत्ति, कहा – पीएम नहीं, राष्ट्रपति को ही करना चाहिए नए संसद भवन का उद्घाटन

0

नई दिल्ली, 21 मई। अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त संसद की नई भव्य इमारत में साज सज्जा का काम पूरा हो चुका है और आगामी 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों इसके उद्घाटन की तैयारी है। फिलहाल कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी द्वारा नए संसद भवन के प्रस्तावित उद्घाटन पर आपत्ति जताई है। राहुल ने एक ट्वीट में कहा, ‘नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति जी को ही करना चाहिए, प्रधानमंत्री को नहीं!’

गौरतलब है कि 28 मई को नवनिर्मित संसद का उद्घाटन प्रधानमंत्री के हाथों होना है। संसद भवन का निर्माण पूरा होने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकार इसके उद्घाटन का आग्रह किया था। लोकसभा सचिवालय ने गुरुवार (18 मई) को यह जानकारी सार्वजनिक की थी।

संसद की नई इमारत का निर्माण दो साल पहले शुरू हुआ था। नई इमारत राष्ट्र के शक्ति केंद्र सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास का हिस्सा है। राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक तीन किलोमीटर की सड़क का नवीनीकरण, एक सामान्य केंद्रीय सचिवालय का निर्माण, प्रधानमंत्री का एक नया कार्यालय और आवास, और एक नया उपराष्ट्रपति एन्क्लेव भी केंद्रीय लोक निर्माण विभाग द्वारा पूरी की जा रही इस परियोजना का हिस्सा हैं। त्रिकोणीय आकार की चार मंजिला इमारत 64,500 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला है।

पीएम मोदी ने दिसम्बर, 2020 में नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी, जिसमें आधुनिक सुविधाएं होंगी। संसद की नई इमारत का निर्माण टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड द्वारा किया गया है। इस इमारत में भारत की लोकतांत्रिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए एक भव्य संविधान कक्ष, संसद सदस्यों के लिए एक लाउंज, एक पुस्तकालय, कई समिति कक्ष, भोजन क्षेत्र और पर्याप्त पार्किंग स्थान होगा। परियोजना को पूरा करने की मूल समय सीमा पिछले साल नवम्बर थी।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.