
टेस्ट रिटायरमेंट पर विराट कोहली को विशेष सम्मान देने की तैयारी, IPL मैच के लिए RCB प्रशंसक बना रहे अनोखी योजना
बेंगलुरु, 13 मई। क्रिकेट जगत को चौंकाते हुए एक दिन पहले ही टेस्ट प्रारूप से संन्यास की घोषणा कर चुके दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-18) 2025 मैच के दौरान विशेष सम्मान देने की तैयारी की जा रही है। दिलचस्प यह है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) नहीं बल्कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के प्रशंसक इस निमित्त अनोखी योजना बना रहे हैं।
Illustrious legacy 🇮🇳
Inspiring intensity 👏
Incredible icon ❤️The Former #TeamIndia Captain gave it all to Test Cricket 🙌
Thank you for the memories in whites, Virat Kohli 🫡#ViratKohli | @imVkohli pic.twitter.com/febCkcFhoC
— BCCI (@BCCI) May 12, 2025
उल्लेखनीय है कि भारत-पाक के बीच छिड़ी अघोषित जंग के दौरान आईपीएल का मौजूदा संस्करण गत नौ मई को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया था। अब यह 17 मई को दोबारा शुरू होने के लिए तैयार है और संशोधित कार्यक्रम के अनुसार गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) व गत उपजेता RCB बेंगलुरु 17 मई को ही यहां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में ही आमने-सामने होंगे।
RCB के प्रशंसक अपने आइकन के लिए सोशल मीडिया पर कर रहे खास अपील
इस मैच में RCB के प्रशंसक अपने आइकन विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट पर शानदार ट्रिब्यूट देने की योजना बना रहे हैं और वे सोशल मीडिया पर दर्शकों से सफेद रंग की टेस्ट जर्सी या सफेद रंग की पोशाक पहनकर स्टेडियम में पहुंचने की अपील कर रहे हैं।
We have one job to do ! #ViratKohli𓃵 #RCBvsKKR pic.twitter.com/f1ONYYL3OU
— Virat Kohli Trends™ (@TrendVirat) May 13, 2025
फेयरवेल मैच नहीं मिलने से कोहली के फैंस नाराज
दरअसल, विराट कोहली ने 12 मई को क्रिकेट सबसे लंबे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया, जिसके साथ ही उनका 14 वर्षीय शानदार टेस्ट करिअर खत्म हो गया। कोहली के इस फैसले ने उनके फैंस का दिल तोड़ दिया और महान खिलाड़ी को टेस्ट में फेयरवेल नहीं मिलने से वे काफी ज्यादा नाराज हैं।
Whoever is going for RCB vs KKR match, Please make sure this is How chinnaswamy should look on 17 May. If not BCCI then it's our duty to give him the Love which he deserves from our side. Let's make it happen please 🙏🏻❤️ #ViratKohli #RCBvsKKR #RCBvKKR pic.twitter.com/da3hDouskL
— Cricket With Laresh (@Lareshhere) May 13, 2025
यही वजह है कि आरसीबी फैंस सोशल मीडिया पर एक अभियान जारी कर दर्शकों से RCB Vs KKR मैच में सफेद रंग की टेस्ट जर्सी या सफेद रंग के कपड़े पहनकर मैदान पर पहुंचने की अपील कर रहे हैं ताकि वे विराट कोहली को टेस्ट रिटायरमेंट पर ट्रिब्यूट दे सकें। आरसीबी प्रशंसकों का यह अनूठा अभियान सोशल मीडिया पर लोकप्रिय हो रहा है। खचाखच भरे चिन्नास्वामी स्टेडियम में हजारों लोगों का सफेद जर्सी में होना भारतीय क्रिकेट में सबसे प्रतीकात्मक ट्रिब्यूट में से एक हो सकता है, खासकर किसी टी20 मैच में।
कोहली का आईपीएल 2025 में भी शानदार फॉर्म जारी
36 वर्षीय विराट के टेस्ट करिअर की बात करें तो उन्होंने 123 मैचों में 46.85 के औसत से 9,230 रन बनाए। इसमें 30 शतक और सात दोहरे शतक शामिल हैं। बतौर कप्तान उन्होंने 68 मैचों में 40 जीत भी दर्ज की, जो उन्हें भारत के इतिहास में सबसे सफल टेस्ट कप्तान बनाता है। आईपीएल 2025 में भी कोहली शानदार फॉर्म में हैं और वो अब तक 11 मैचों में 63.13 के औसत, 143.47 की स्ट्राइक रेट से सात अर्धशतक सहित 505 रन बना चुके हैं। वह ऑरेंज कैप होल्डर सूर्यकुमार यादव से सिर्फ पांच रन पीछे हैं।
आईपीएल-18 के बचे 17 मैचों का संशोधित कार्यक्रम
गौरतलब है कि दोनों देशों के बीच युद्ध विराम पर सहमति बनने के बाद IPL बोर्ड ने सोमवार देर रात बचे 17 मैचों के लिए नए कार्यक्रम की घोषणा कर दी। ये मैच छह स्थानों – बेंगलुरु, दिल्ली, लखनऊ, जयपुर, अहमदाबाद और मुंबई में खेले जाएंगे। फाइनल मैच 3 जून को खेला जाएगा, जिसके स्थान का एलान बाद में किया जाएगा।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा सकता है फाइनल
इस बीच क्रिकबज की एक रिपोर्ट पर भरोसा करें तो फाइनल मुकाबले के लिए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम चयन किया गया है। इसी स्टेडियम को एक जून को प्रस्तावित क्वालीफायर 2 की मेजबानी के लिए भी चुना गया है।
मुंबई में हो सकते हैं पहले दो प्लेऑफ मैच
बताया जा रहा है कि मौके का पूर्वानुमान देकर अहमदाबाद को फाइनल के लिए चुने जाने की पुष्टि की गई है। भारत में इन दिनों मानसून का मौसम शुरू होने वाला है जबकि अहमदाबाद में जून की शुरुआत में बारिश होने की संभावना नहीं है। इसको ध्यान में रखते हुए फाइनल के लिए इस स्थान को चुना गया है। इसके साथ ही पहले दो प्लेऑफ मैचों के लिए मुंबई एक संभावित विकल्प बना हुआ है। ऐसा हुआ तो मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में क्रमशः 29 व 30 मई को क्वालीफायर 1 व एलिमिनेटर मैच खेले जाएंगे।