सीबीआई पूछताछ से पहले तेलंगाना में पोस्टर वार, सीएम केसीआर की बेटी के हैदराबाद में लगे पोस्टर
हैदराबाद, 10 दिसम्बर। दिल्ली सरकार के कथित शराब घोटाला मामले में सीबीआई कल (11 दिसंबर) तेलंगाना सीएम चंद्रशेखर राव की बेटी कविता से पूछताछ करने वाली है। जांच एजेंसी के अधिकारी हैदराबाद स्थित कविता के घर पर सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए पहुंचेंगे। इससे पहले ही तेलंगाना में पोस्टर वार शुरू हो गया है।
सीबीआई पूछताछ से पहले तेलंगाना सीएम की बेटी कविता के पोस्टर उनके आवास के आसपास लगाए गए हैं। इन पोस्टरों पर लिखा है कि “योद्धा की बेटी कभी नहीं डरती”। पार्टी नेताओं की ओर से लगाए गए पोस्टरों पर उनके प्रति समर्थन भी जताया गया है।
छह दिसम्बर को पेश होने में जताई थी असमर्थता
गौरतलब है कि टीआरएस एमएलसी के कविता तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव की बेटी हैं। इससे पहले उनसे छह दिसंबर यानी आज दिल्ली शराब घोटाला मामले में सीबीआई के सामने पेश होने के लिए कहा गया था, जिसके बाद उन्होंने अपनी व्यस्तता का हवाला देते हुए सीबीआई से कोई अन्य तारीख देने के लिए अपील की थी। के कविता ने पांच दिसंबर को सीबीआई को पत्र लिखा था। इसके बाद सीबीआई अधिकारियों ने 11 दिसंबर को के कविता के घर पर पूछताछ के लिए पहुंचने का फैसला किया।
ईडी की रिमांड रिपोर्ट में आया था कविता का नाम
गौरतलब है कि दिल्ली शराब घोटाले में कथित रिश्वत पर दिल्ली की एक अदालत में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दायर एक रिमांड रिपोर्ट में के कविता का नाम सामने आया था।
इसके बाद कविता ने कहा था कि वह किसी भी जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं। सीबीआई ने 25 नवम्बर को इस मामले में सात आरोपियों के खिलाफ अपना पहला आरोप पत्र दायर किया था।