1. Home
  2. हिंदी
  3. खेल
  4. ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ दोहरे शतक के बीच लगाई कीर्तिमानों की झड़ी
ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ दोहरे शतक के बीच लगाई कीर्तिमानों की झड़ी

ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ दोहरे शतक के बीच लगाई कीर्तिमानों की झड़ी

0
Social Share

चट्टोग्राम, 10 दिसम्बर। टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने शनिवार को यहां बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे व अंतिम एक दिनी अंतरराष्ट्रीय मैच में विस्फोटक प्रहारों के बीच ऐसा दोहरा शतक (210 रन, 131 गेंद, 10 छक्के, 31 चौके) जड़ा कि कीर्तिमानों की झड़ी लग गई। शुरुआती दो मैचों में पराजय के चलते सीरीज पहले ही गंवा चुके भारत ने इस मैच में आठ विकेट पर 409 रनों का रिकॉर्डतोड़ स्कोर बनाया।

  • तीव्रतम दोहरा शतक : झारखंड के वामहस्त सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने दोहरे शतक के लिए सिर्फ 126 गेंदें खेलीं और इसके सहारे उन्होंने एक दिनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीव्रतम दोहरे शतक पर अपना नाम लिखा लिया। पिछला तीव्रतम दोहरा शतक क्रिस गेल के नाम था, जिन्होंने 2015 विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ 138 गेंदों पर यह कारनामा किया था। सभी वनडे (पुरुषों और महिलाओं में) में तीव्रतम दोहरे शतक के रिकॉर्ड एमेलिया केर के नाम था, जिन्होंने 2018 में आयरलैंड के खिलाफ 134 गेंदों पर बनाया था।
  • पहला ही शतक द्विशतक में तब्दील : किशन विश्व क्रिकेट के पहले बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अपने पहले ही वनडे शतक को दोहरे शतक में तब्दील कर दिया। इसके पहले किसी बल्लेबाज के पहले वनडे शतक का उच्चतम स्कोर नाबाद 194 रन था, जो चार्ल्स कोवेंट्री ने 2009 में बुलवेयो में बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था।

  • सबसे कम उम्र के द्विशतकवीर : ईशान किशन पुरुषों के एकदिवसीय मैचों में दोहरा शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र (24 वर्ष 145 दिन) खिलाड़ी बन गए। पिछले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी रोहित शर्मा थे, जो 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पहले द्विशतक के समय 26 वर्ष 186 दिन के थे।
  • बांग्लादेश के खिलाफ पहला दोहरा शतक : किशन अब बांग्लादेश के खिलाफ वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ पिछला उच्चतम स्कोर कोवेंट्री द्वारा बनाया नाबाद 194 रन था।
  • बांग्लादेश की धरती पर सर्वोच्च निजी स्कोर : ईशान किशन बांग्लादेश की धरती पर एक दिनी क्रिकेट के सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर (210) बन गए। पिछला सर्वोच्च स्कोर शेन वॉटसन का था, जिन्होंने ढाका में 2011 में नाबाद 185 रन बनाए थे।

  • बांग्लादेश के खिलाफ सर्वोच्च भागीदारी : किशन और सैकड़ा जड़ने वाले विराट कोहली (113 रन, 91 गेंद, दो छक्के, 11 चौके ) ने दूसरे विकेट के लिए 290 रनों की भागीदारी की। यह बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। इसके पहले 2017 में हाशिम अमला और क्विंटन डी कॉक के बीच नाबाद 282 रनों की ओपनिंग साझेदारी हुई थी।
  • बांग्लादेश के खिलाफ पहली बार 400 से ज्यादा रन : भारत ने जहूर अहम चौधरी स्टेडियम में आठ विकेट पर 409 रन बनाए। यह बांग्लादेश के खिलाफ किसी भी टीम का उच्चतम स्कोर है और बांग्लादेश में किसी टीम ने पहली बार 400 का स्कोर पार किया है। बांग्लादेश के खिलाफ पिछला उच्चतम स्कोर 2019 में इंग्लैंड द्वारा चार विकेट पर 391 रन था जबकि बांग्लादेश में पिछला उच्चतम 2011 में भारत का चार विकेट पर 370 रन था।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code