1. Home
  2. हिंदी
  3. क्षेत्रीय
  4. पीएम मोदी का वाराणसी दौरा : सीएम योगी की जमकर तारीफ, 1,583 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण
पीएम मोदी का वाराणसी दौरा : सीएम योगी की जमकर तारीफ, 1,583 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण

पीएम मोदी का वाराणसी दौरा : सीएम योगी की जमकर तारीफ, 1,583 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण

0
Social Share

वाराणसी, 15 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई से लेकर गुंडाराज के खात्मे और राज्य में हो रहे विकास कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ करते हुए कहा है कि उनकी कड़ी मेहनत से उत्तर प्रदेश आज देश के अग्रणी इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है।

लगभग आठ माह बाद बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के एक दिनी दौरे पर आए पीएम मोदी ने भारत व जापान की संस्कृति के अद्भुत संगम रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर सहित लगभग 1,583 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लोकार्पण और ढेरों योजनाओं की आधारशिला रखने के बाद बाद बीएचयू परिसर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं।

आज उत्तर प्रदेश में कानून का राज है

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज यूपी में कानून का राज है। माफियाराज और आतंकवाद पर अब कानून का शिकंजा है, जो कभी बेकाबू हो रहे थे। बहनों-बेटियों की सुरक्षा को लेकर मां-बाप हमेशा जिस तरह डर और आशंकाओं में जीते थे, वो स्थिति भी बदली है।

भाई-भतीजावाद से नहीं, विकासवाद से चल रही यूपी सरकार

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकार आज भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद से नहीं विकासवाद से चल रही है। इसीलिए, आज यूपी में जनता की योजनाओं का लाभ सीधा जनता को मिल रहा है। इसीलिए, आज यूपी में नए-नए उद्योगों का निवेश हो रहा है, रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने पूर्ववर्ती सरकारों का जिक्र करते हुए कहा, ‘ऐसा नहीं है कि 2017 से पहले यूपी के लिए योजनाएं नहीं आती थीं, पैसा नहीं भेजा जाता था! तब भी दिल्ली से इतने ही तेज प्रयास होते थे। लेकिन तब लखनऊ में उनमें रोड़ा लग जाता था। आज योगी जी खुद कड़ी मेहनत कर रहे हैं। काशी और पूरे यूपी के विकास के कामों की लिस्ट इतनी लंबी है इतने कम समय में सबका जिक्र कर पाना संभव नहीं है।’

देश के अग्रणी इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा यूपी

पीएम मोदी ने कहा, ‘योगी जी की कड़ी मेहनत का ही परिणाम है कि यह राज्य आज देश के अग्रणी इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है। कुछ साल पहले तक जिस यूपी में व्यापार-कारोबार करना मुश्किल माना जाता था, आज मेक इन इंडिया के लिए यूपी पसंदीदा जगह बन रहा है।’

कोरोना से निबटने में उत्तर प्रदेश का प्रयास उल्लेखनीय

उन्होंने कोरोना से निबटने में उत्तर प्रदेश के प्रयासों को  उल्लेखनीय करार देने के साथ कहा कि इस राज्य में कम समय के भीतर न सिर्फ सबसे ज्यादा टीके लगाए गए वरन सबसे ज्यादा लोगों की कोरोना जांच भी की गई।

मेडिकल का बड़ा हब बन रही काशी

पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र का भी उल्लेख करते हुए कहा, ‘काशी नगरी आज पूर्वांचल का बहुत बड़ा मेडिकल हब बन रही है। जिन बीमारियों के इलाज के लिए कभी दिल्ली और मुंबई जाना पड़ता था, उनका इलाज आज काशी में भी उपलब्ध है।’

उन्होंने कहा, ‘काशी की, मां गंगा की, स्वच्छता और सुंदरता, हम सभी की आकांक्षा भी है और प्राथमिकता भी है। इसके लिए सड़क हो, सीवेज ट्रीटमेंट हो, पार्कों और घाटों का सुंदरीकरण हो, ऐसे हर मोर्चे पर काम हो रहा है।’

गंगा आरती और काशी विश्वनाथ मंदिर की आरती का पूरे शहर में प्रसारण

प्रधानमंत्री ने कहा कि बड़ी स्क्रीन्स के माध्यम से गंगा जी के घाट पर और काशी विश्वनाथ मंदिर में होने वाली आरती का प्रसारण पूरे शहर में संभव हो पाएगा। शहर में जगह-जगह लग रही बड़ी-बड़ी एलईडी  स्क्रीन्स और घाटों पर लग रहे टेक्नॉलॉजी से लैस इन्फॉर्मेशन बोर्ड काशी आने वालों श्रद्धालुओं की बहुत मदद करेंगे। काशी के इतिहास, वास्तु, शिल्प, कला, ऐसी हर जानकारी को आकर्षक तरीके से प्रस्तुत करने वाली ये सुविधाएं श्रद्धालुओं के काफी काम आएंगी।

काशी के कोरोना योद्धाओं का विशेष रूप से आभार

कोरोना से लड़ाई में काशीवासियों के प्रयास की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं काशी के अपने साथियों का, यहां शासन-प्रशासन से लेकर कोरोना योद्धाओं की संपूर्ण टीम का विशेष रूप से आभारी हूं। आपने दिनरात जुटकर जिस प्रकार काशी में व्यवस्थाएं खड़ी कीं, वो बहुत बड़ी सेवा है।’

इसके पूर्व पीएम मोदी पूर्वाह्न 10.30 बजे वायु सेना के विशेष विमान से बाबतपुर हवाई अड्डा पहुंचा, जहां राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य लोगों ने उनकी अगवानी की।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code