हैदराबाद में बोले पीएम मोदी – “देश अगले महीने की 4 तारीख को जीतेगा’
हैदराबाद, 10 मई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के तहत चौथे चरण के प्रचार अभियान की कड़ी में शुक्रवार को तेलंगाना की राजधानी में एक चुनावी रैली को संबोधित किया और आमजन से वोट देने के लिए किसी पार्टी को चुनते समय सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि देश अगले महीने की चार तारीख को जीतेगा।
हैदराबाद के मध्य ‘लकड़ी का पुल’ मेट्रो स्टेशन के सामने स्थित लाल बहादुर स्टेडियम में आयोजित जनसभा में पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा के पास पिछले 10 वर्षों के दौरान देश में कई समस्याओं के समाधान का ट्रैक रिकॉर्ड है। दूसरी ओर कांग्रेस के पास अपने पिछले कार्यकाल के दौरान विरासत की राजनीति और भ्रष्टाचार का ट्रैक रिकॉर्ड है।
अंतरिक्ष और अर्थव्यवस्था जैसे हर क्षेत्र में मजबूती – यही मोदी का ट्रैक रिकॉर्ड
पीएम मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने तीन तलाक का विरोध किया, उन्हें जीतना चाहिए और जिन्होंने अनुच्छेद 370 को हटाने का विरोध किया, उन्हें हारना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत अंतरिक्ष और अर्थव्यवस्था जैसे हर क्षेत्र में सशक्त हुआ है और यही मोदी का ट्रैक रिकॉर्ड है।
‘कांग्रेस सत्ता में आई तो देश में आतंकवाद वापस आ जाएगा‘
प्रधानमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि यदि कांग्रेस सत्ता में आई तो आतंकवाद वापस आ जाएगा और कांग्रेस देश को जाति, नस्ल और धर्म के आधार पर बांट रही है। महाकाव्यों और उपनिषदों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि भारत का विचार वसुधैव कुटुंबकम, सत्यमेव जयते, बुद्धम शरणम गच्छामि और अहिंसा परमोधर्मः है।
इस बीच, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने नाकरेकल में प्रचार किया। उन्होंने उपलब्धियों और घोषणापत्र के बारे में नहीं बोलने के लिए भाजपा की आलोचना की। वहीं मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने शादनगर में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया। दूसरी तरफ पूर्व मुख्यंत्री व भारत राष्ट्र समिति (BRS) के प्रमुख के. चंद्रशेखर राव ने सिरसिला में एक रोड शो किया और सिद्दीपेट में जनसभा को संबोधित किया।