
जम्मू-कश्मीर को मिली विकास की रफ्तार : पीएम मोदी ने चिनाब ब्रिज व अंजी पुल का किया उद्घाटन
जम्मू, 6 जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर को लगभग 46 हजार करोड़ रुपये की कई महत्वपूर्ण आधारभूत संरचनात्मक विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इनमें चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च चिनाब ब्रिज, रियासी जिले में भारत के पहले केबल-स्टे रेल ब्रिज अंजी ब्रिज का उद्घाटन और उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) परियोजना शामिल है।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi flags off the Vande Bharat Express from Shri Mata Vaishno Devi Katra Railway Station, marking the launch of seamless rail connectivity between Katra and Srinagar. @narendramodi @RailMinIndia @AshwiniVaishnaw#VandeBharatExpress… pic.twitter.com/AfHYpxQFZi
— DD News (@DDNewslive) June 6, 2025
कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर के दौरे पर आए पीएम मोदी के साथ जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री ने इस दौरान कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई।
➡️ प्रधानमंत्री @narendramodi ने कटरा में 46,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली अनेक विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पण किया।
➡️ प्रधानमंत्री ने उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक (USBRL) परियोजना को भी राष्ट्र को समर्पित किया। लगभग 43,780 करोड़ रुपये… pic.twitter.com/2p2P9d4Vqd
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) June 6, 2025
चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे पुल का निरीक्षण
प्रधानमंत्री की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें वे चिनाब ब्रिज पर तिरंगा लेकर जाते हुए नजर आ रहे हैं। इससे पहले, प्रधानमंत्री ने चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब पुल का निरीक्षण किया था। उन्होंने इस संबंध में अधिकारियों से बात भी की थी।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi inaugurates the Chenab Bridge—the world’s highest railway arch bridge.@narendramodi @RailMinIndia @AshwiniVaishnaw #ChenabBridge #KashmirOnTrack pic.twitter.com/5qps6QWzzQ
— DD News (@DDNewslive) June 6, 2025
चिनाब ब्निज के निरीक्षण के बाद उन्होंने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, उप राज्यपाल मनोज सिन्हा और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी मुलाकात की। साथ ही, प्रधानमंत्री ने यूएसबीआरएल परियोजना से जुड़े श्रमिकों से भी बात की थी।
➡️ प्रधानमंत्री @narendramodi ने कटरा, जम्मू-कश्मीर में चेनाब ब्रिजऔर अंजी ब्रिज के उद्घाटन के अवसर पर स्मारक सिक्के और डाक टिकट जारी किए।
➡️ नदी से 359 मीटर की ऊंचाई पर स्थित वास्तुकला का चमत्कार चिनाब रेल पुल दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज है।
➡️ अंजी ब्रिज भारत का पहला… pic.twitter.com/9p5IAdXIdT
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) June 6, 2025
नदी से 359 मीटर की ऊंचाई पर स्थित चिनाब रेल ब्रिज दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज है। यह 1,315 मीटर लंबा स्टील आर्च ब्रिज है, जिसे भूकंप और हवा की स्थिति को झेलने के लिए डिज़ाइन किया गया है। जम्मू और श्रीनगर के बीच बेहतर कनेक्टिविटी के लिए यह ब्रिज अहम है। चिनाब ब्रिज और अंजी पुल उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसके अंतर्गत निर्मित यह पुल कश्मीर घाटी को शेष भारत से जोड़ेगा, यात्रा का समय घटाकर लगभग 3 घंटे कर देगा और क्षेत्र में व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा देगा।