1. Home
  2. हिंदी
  3. चुनाव
  4. सैम पित्रोदा की रंगभेदी टिप्पणी पर भड़के पीएम मोदी, कहा – ‘देशवासियों को गाली दी गई, बहुत गुस्से में हूं’
सैम पित्रोदा की रंगभेदी टिप्पणी पर भड़के पीएम मोदी, कहा – ‘देशवासियों को गाली दी गई, बहुत गुस्से में हूं’

सैम पित्रोदा की रंगभेदी टिप्पणी पर भड़के पीएम मोदी, कहा – ‘देशवासियों को गाली दी गई, बहुत गुस्से में हूं’

0
Social Share

वारंगल / नई दिल्ली, 8 मई। गांधी परिवार के करीबी नेताओं में एक और इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सत्यनारायण गंगाराम पित्रोदा यानी सैम पित्रोदा की अब भारतीयों को लेकर की गई रंगभेदी टिप्पणी पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी हमलावर हो उठी है। इस क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य नेताओं ने पित्रोदा के बयान को लेकर कांग्रेस और राहुल गांधी पर भी निशाना साधा है।

‘शहजादे के एक अंकल ने ऐसी गाली दी, जिसने मुझे गुस्से में भर दिया है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को तेलंगाना के वारंगल में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पित्रोदा के बयान पर कांग्रेस व राहुल गांधी को जमकर घेरा। उन्होंने राहुल का नाम लिए बिना कहा, ‘आज मैं बहुत गुस्से में हूं। शहजादे के एक अंकल ने आज ऐसी गाली दी है, जिसने मुझे गुस्से में भर दिया है। संविधान सिर पर रखने वाले लोग देश की चमड़ी का अपमान कर रहे हैं।’

संविधान सिर पर रखने वाले लोग देश की चमड़ी का अपमान कर रहे

पीएम मोदी ने कहा, ‘हमने अपने कार्यकाल में आदिवासी बेटी द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाया, लेकिन कांग्रेस ने इसका भरपूर विरोध किया। मैं बहुत सोच रहा था कि द्रौपदी जी, जिनकी बहुत अच्छी प्रतिष्ठा है, आदिवासी समाज की बेटी हैं। उन्हें हम राष्ट्रपति बना रहे हैं तो कांग्रेस उन्हें हराने के लिए इतनी मेहनत क्यों कर रही है? मुझे समझ नहीं आता था। मैं सोचता था कि शहजादे का दिमाग ऐसा ही है, इसलिए विरोध कर रहे हैं। लेकिन मुझे आज पता चला कि द्रौपदी मुर्मू को हराने के लिए कांग्रेस पार्टी मैदान में क्यों उतरी थी।’

अब पता चला कि द्रौपदी मुर्मू को हराने के लिए मैदान में क्यों उतरी थी कांग्रेस

उन्होंने कहा, ‘आज पता चला कि अमेरिका में शहजादे के एक अंकल रहते हैं, ये शहजादे के अंकल फिलॉस्फर गाइड हैं। जैसे क्रिकेट में थर्ड अंपायर हैं, उसी तरह ये शहजादे कंफ्यूजन में थर्ड प्लेयर से सलाह लेते हैं। आज शहजादे के इन्हीं फिलॉस्फर अंकल ने बड़ा रहस्य खोला है। उन्होंने कहा है कि जिनकी चमड़ी का रंग काला होता है, ये सब अफ्रीका के हैं। मतलब मेरे देश के अनेक लोगों को चमड़ी के रंग के आधार पर उन्होंने इतनी बड़ी गाली दे दी। तब जाकर मुझे समय आया कि चमड़ी का रंग देखकर इन्होंने मान लिया था कि द्रौपदी मुर्मू अफ्रीकी हैं और इसलिए उनकी चमड़ी का रंग काला है तो उनको हराना चाहिए। ये सोच आज पहली बार मुझे पहली बार पता चली।’

‘शहजादे, आपको जवाब देना होगा…देशवासियों का अपमान हम सहन नहीं करेंगे

पीएम मोदी ने कहा कि जिनकी चमड़ी का रंग काला होता है, क्या ये सब अफ्रीका के हैं? मेरे देश के लोगों को चमड़ी के रंग के आधार पर इन्होंने गाली दी है। अरे चमड़ी का रंग कोई भी हो, हम तो श्रीकृष्ण की पूजा करने वाले लोग हैं। शहजादे आपको जवाब देना होगा। चमड़ी के रंग के आधार पर मेरे देशवासियों का अपमान देश सहन नहीं करेगा और मोदी तो कतई सहन नहीं करेगा।’

सैम पित्रोदा ने फिर फोड़ा बम, अब बोले – पूर्वोत्तर वाले चीनी, साउथ वाले अफ्रीकी दिखते हैं

रविशंकर प्रसाद ने कहा – इसीलिए राहुल गांधी इतना अनाप-शनाप बोलते हैं

प्रधानमंत्री के अलावा भाजपा के अन्य नेताओं ने भी सैम पित्रोदा के विवादित बयान की आलोचना करते हुए कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘सैम पित्रोदा भारत को नहीं समझते हैं। वो राहुल गांधी के सलाहकार हैं। अब समझ आता है कि राहुल गांधी इतना अनाप-शनाप क्यों बोलते हैं? इन लोगों को देश की कुछ समझ नहीं है।

पप्पू के प्रॉक्सी प्रोफेसर ने कांग्रेस को मोहल्ले की पार्टी बनाकर रख दिया – नकवी

भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, ‘ये पप्पू के प्रॉक्सी प्रोफेसर हैं। इनके इसी ज्ञान से कांग्रेस देश की पार्टी से अब मोहल्ले की पार्टी बनकर रह गई है। विदेश में बैठकर हमारे देश के बारे में गाली देते रहते हैं। गुरु नंबरी और चेला 10 नंबरी है।’

पीयूष गोयल बोले – हताश लोगों के पास देश को तोड़ने के अलावा कोई बात नहीं

केंद्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल ने पित्रोदा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘ये लोग हताश हैं, कुछ भी बोलते रहे हैं। ये शर्मनाक है। देश को तोड़ने के अलावा इनके पास कोई बात नहीं है। कोई नेता और कोई नीयत नहीं है इन लोगों के पास।’ वहीं केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि आखिर इस तरह राहुल गांधी के मेंटर उन्हें भारत को बांटना सीखा रहे हैं।’

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code