1. Home
  2. हिंदी
  3. राष्ट्रीय
  4. पीएम मोदी ने 8वीं वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी, सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम रूट पर हुई शुरुआत
पीएम मोदी ने 8वीं वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी, सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम रूट पर हुई शुरुआत

पीएम मोदी ने 8वीं वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी, सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम रूट पर हुई शुरुआत

0
Social Share

हैदराबाद, 15 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को सिकंदराबाद को विशाखापत्तनम से जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद थे। पूरी तरह से भारत में निर्मित और आधुनिक सुविधाओं से युक्‍त यह देश की आठवीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है। इसमें स्वदेश में ही निर्मित कवच सुविधा भी है, जो रेलगाड़ियों को टकराने से बचाती है।

पीएम मोदी ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा, ‘आज तेलंगाना और आंध्र प्रदेश को एक भव्य उपहार मिल रहा है। मैं दोनों राज्यों के लोगों को ट्रेन के लिए बहुत बहुत बधाई देता हूं। वंदे भारत ट्रेन की एक और विशेषता है। ये ट्रेन नए भारत के संकल्पों और सामर्थ्य का प्रतीक है। ये उस भारत का प्रतीक है जो तेज़ बदलाव के रास्ते पर है। ऐसा भारत जो अपने सपनों और अकाक्षाओं को लेकर अधीर है। ऐसा भारत जो तेजी से चलकर अपने लक्ष्यों तक पहुंचना चाहता है।’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आठ साल पहले तक हमने देखा है कि किस प्रकार भारतीय रेल को लेकर निराशा ही देखने सुनने को मिलती थी। सुस्त रफ्तार, गंदगी का अंबार, टिकट बुकिंग से जुड़ी शिकायतें, आए दिन होती दुर्घटनाएं देख कर देश के लोगों ने मान लिया था कि भारतीय रेल में सुधार असंभव है।’

वंदे भारत की उपयोगिता का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘वंदे भारत एक्सप्रेस से श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बहुत लाभ होगा। इस ट्रेन से सिकंदराबाद और विशाखापट्टनम के बीच लगने वाला समय भी अब कम हो जाएगा। ये ट्रेन एक तरह से तेलंगाना और आंध्र प्रदेश की साझा संस्कृति और साझा विरासत को जोड़ने वाली है।’

उन्होंने कहा, ‘आज सेना दिवस भी है। अपनी सेना पर देश के हर नागरिक को गर्व है। इस समय पोंगल, माघ बीहू, मकर संक्राति, उत्तरायन का भी उत्साह दिखाई दे रहा है।’

रेल मंत्री के मुताबिक इस ट्रेन को देश के इंजीनियर, डिजाइनर, टेक्नीशियन ने तैयार किया है। इस ट्रेन में ध्वनि की मात्रा हवाई जहाज की तुलना में 100 गुणा कम है, ये इंजीनियरों के लिए गर्व की बात है। रेलवे और देश का विकास राजनीति से ऊपर है। जहां भी केंद्र की जरूरत पड़ेगी, केंद्र फंड देगा।

उद्घाटन समारोह में तेलंगाना की राज्यपाल डॉ. तमिलिसाई सुंदरराजन, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी, तेलंगाना के मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव, मोहम्मद महमूद अली, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय कुमार व भाजपा के राज्यसभा सदस्य के. लक्ष्मण उपस्थित थे।

वंंदे भारत एक्सप्रेस की नियमित सेवाएं सोमवार से शुरू होंगी

वंंदे भारत एक्सप्रेस की नियमित सेवाएं सोमवार से शुरू होंगी। सोमवार से शनिवार तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 20833 विशाखापत्तनम-सिकंदराबाद, विशाखापत्तनम से 05.45 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 14.15 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 20834 सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम, सिकंदराबाद से 15.00 बजे प्रस्थान कर 23.30 बजे विशाखापत्तनम पहुंचेगी।

राजमुंदरी, विजयवाड़ा, खम्मम और वारंगल स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सी राकेश ने कहा कि ट्रेन दोनों दिशाओं में राजमुंदरी, विजयवाड़ा, खम्मम और वारंगल स्टेशनों पर रुकेगी। उन्होंने कहा कि इस ट्रेन में 14 वातानुकुलित चेयर कार कोच और 1128 यात्रियों की क्षमता वाले दो एग्जीक्यूटिव वातानुकूलित चेयर कार कोच हैं तथा सुरक्षित यात्रा के लिए सभी कोचों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code