1. Home
  2. हिंदी
  3. राष्ट्रीय
  4. पीएम मोदी ने सरयू नहर राष्‍ट्रीय परियोजना राष्‍ट्र को समर्पित की
पीएम मोदी ने सरयू नहर राष्‍ट्रीय परियोजना राष्‍ट्र को समर्पित की

पीएम मोदी ने सरयू नहर राष्‍ट्रीय परियोजना राष्‍ट्र को समर्पित की

0
Social Share

बलरामपुर, 11 दिसंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को उत्‍तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में सरयू नहर राष्‍ट्रीय परियोजना का शुभारंभ किया। इस परियोजना से पूर्वी उत्‍तर प्रदेश के नौ जिलों में 14 लाख हेक्‍टेयर से अधिक भूमि में सिंचाई की जा सकेगी। 6,200 से अधिक गांवों के 29 लाख किसानों को इसका लाभ मिलेगा।

पिछले 40 वर्षों से लंबित थी देश की सबसे बड़ी कृषि सिंचाई परियोजना

पूर्वी उत्‍तर प्रदेश के उन इलाकों में, जहां पानी की कमी रहती है, वहां घाघरा, सरयू, राप्‍ती, बाणगंगा और रोहिन नदियों को आपस में जोड़ा गया है। यह परियोजना पिछले 40 वर्षों से लंबित थी और 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद इस पर कार्य किया गया। देश में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत पूरी की गई 99 परियोजनाओं में यह सबसे बड़ी है।

1972 में तय की गई थी सरयू नहर राष्‍ट्रीय परियोजना की रूपरेखा

सरयू नहर राष्‍ट्रीय परियोजना की रूपरेखा 1972 में तय की गई थी और 1978 में इस पर काम शुरू हुआ था, लेकिन बजट समर्थन में कमी और अंतर विभागीय समन्‍वय में कमी के कारण इस पर कार्य नहीं हो सका। प्रधानमंत्री कृषि योजना के अंतर्गत 99 परियोजनाओं के साथ इसे पूरा किया गया।

आरंभ में 1978 में यह योजना छोटे स्‍तर पर शुरू की गई थी और इससे दो जिलों में सिंचाई की व्‍यवस्‍था के लिए 78 करोड़ रुपये से अधिक की लागत का अनुमान था, लेकिन अब इसका विस्‍तार नौ जिलों तक किया गया है और इसकी लागत 9,800 करोड़ रुपये से अधिक है।

318 किलोमीटर लंबी नहर से 9 जिलों को लाभ मिलेगा

उत्‍तर प्रदेश में यह परियोजना नदियों को जोड़ने वाली सबसे बड़ी परियोजना है। सरयू और राप्‍ती नदी पर परिवहन के लिए दो बैराज बनाए गए हैं। बहराइच में सरयू बैराज बनाया गया है। मुख्‍य नहर 318 किलोमीटर लंबी है और 922 उप-नहरें हैं, जिनकी लंबाई 6,600 किलोमीटर है। इस परियोजना से जिन नौ जिलों को लाभ मिलेगा वे हैं – बहराइच, श्रावस्‍ती, बलरामपुर, गौंडा, सिद्धार्थनगर, बस्‍ती, संत कबीरनगर, गोरखपुर और महाराजगंज।

सीएम योगी बोले – पीएम मोदी ने इस क्षेत्र के विकास के लिए हरसंभव मदद की

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि पूर्वी उत्‍तर प्रदेश की स्‍वतंत्रता के बाद से ही अनदेखी की गई, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने इस क्षेत्र के विकास के लिए सभी संभव उपाय कर सहायता की है। उन्‍होंने कहा कि पीएम मोदी ने हाल ही में दस हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जिसमें गोरखपुर में एम्‍स और उवर्रक संयंत्र शामिल हैं।

यह परियोजना पूर्वांचल के किसानों की सहायता करेगी

योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि राज्‍य में ज्‍यादा संख्‍या मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि सरकार राज्‍य के हर जिले में कम से कम एक मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए प्रतिबद्ध है। सीएम योगी ने कहा कि उन्‍हें विश्‍वास है कि यह परियोजना पूर्वांचल के किसानों की सहायता करेगी और किसानों की आय दोगुना करने के लक्ष्‍य को हासिल करने में मदद मिलेगी।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code