पीएम मोदी ने कश्मीर घाटी में विपक्षी दलों को दी चुनौती, बोले – कोई ताकत आर्टिकल 370 वापस नहीं ला सकती
कटड़ा/श्रीनगर, 19 सितम्बर। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में जबर्दस्त वोटिंग से उत्साहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को कश्मार घाटी पहुंचे, जहां उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस व पीडीपी सहित विपक्षी दलों को स्पष्ट शब्दों में चुनौती दी कि अब कोई भी ताकत जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 वापस नहीं ला सकती।
पीएम मोदी ने आज श्रीनगर और फिर मां वैष्णो देवी धाम के आधार स्थल यानी कटड़ा में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया और दहाड़ते हुए कहा कि कहा कि ये (पाकिस्तान और भारत के कुछ राजनीतिक दल) सब मिलकर जम्मू-कश्मीर में आतंक फैलाना चाहते हैं। लेकिन कोई ताकत 370 वापस नहीं ला सकती।
पाकिस्तान अब कश्मीर को भूल जाए
श्रीनगर के शेरे कश्मीर स्टेडियम में पीएम मोदी ने पाकिस्तान के डिफेंस मिनिस्टर आसिफ ख्वाजा के बयान को भी निशाने पर लेते हुए कहा, ‘आर्टिकल 370 और 35A को लेकर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस का जो एजेंडा है, वही एजेंडा पाकिस्तान का है। ये वहां के मंत्री बोल रहे हैं। यानी कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान का एजेंडा लागू करना चाहते हैं।’
जम्मू-कश्मीर अब 3 खानदानों के शिकंजे में नहीं रहेगा
पीएम मोदी ने श्रीनगर में अपनी पहली चुनावी जनसभा में केंद्र शासित प्रदेश के तीन खानदानों पर हमला करते हुए कहा, ‘कश्मीर की बर्बादी के लिए तीन खानदान जिम्मेदार हैं। इन तीन खानदानों को लगता है कि इन पर कोई कैसे सवाल उठा सकता है। जैसे-तैसे कुर्सी पर जमे रहना और आपको लूटना ही इनका मकसद है। आपको आपके जायज हक से मरहूम रखना ही इन लोगों का काम है। इन्होंने जम्मू-कश्मीर को सिर्फ, तशद्युत यानी डर और इंतशार यानी अराजकता ही दी है। लेकिन अब जम्मू-कश्मीर इन तीन खानदानों के शिकंजे में नहीं रहेगा। कांग्रेस-एनसी-पीडीपी ने सिर्फ बंटवारा किया। लेकिन भाजपा सबको जोड़ रही है। हम दिल और दिल्ली की दूरी मिटा रहे हैं।’
’35 साल में कश्मीर 3000 दिन बंद रहा, पिछले 5 साल में 8 घंटे भी बंद नहीं रहा‘
कश्मीर में शांति की पुनर्बहाली का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ’35 साल में कश्मीर 3000 दिन बंद रहा। यानी कि उन दिनों आठ साल दिन बंद में गुजर गए। पिछले पांच साल में आठ घंटे भी कश्मीर बंद नहीं रहा। ये आपका क्रेडिट है। क्या आप चाहते हैं कि पुराने दिन फिर लौटें, क्या चाहते हैं कि फिर हड़तालें हों, खून खराबा हो? क्या चाहते हैं कि फिर हमारी बेटियों के, कमजोर तबकों के हक मारे जाएं, स्कूल जलाए जाएं?’
दुनिया जान ले कि कश्मीर अब लोकतंत्र की राह पर है
प्रधानमंत्री ने दुनिया को संदेश दिया है कि कश्मीर में किस तरह लोकतांत्रिक सरकार चुनी जा रही है। उन्होंने बताया कि 370 हटने के पहले तक जो चुनाव होते थे वो दौर आज में कितना अंतर है। उस दौर में शाम 5 बजे के बाद कैंपेन बंद हो जाता था। डोर टू डोर मिलना नहीं होता था। तीनों खानदान इससे खुश थे, आपके हक-हुकूक छीनकर ये लोग मौज में रहते थे. पर अब स्थितियां बदल चुकी हैं, लोग जम्हूरियत को सेलिब्रेट कर रहे हैं. युवा में भरोसा जागा है कि उनका वोटिंग का हक ही बदलाव ला सकता है।
चुनाव जीतने से जरूरी है देश में शांति
पीएम मोदी ने संदेश दिया कि सरकार चुनाव जीतने के लिए किसी भी तरह का समझौता नहीं करने वाली है। देश में शांति उनकी पहली प्राथमिकता है। जाहिर है कि शांति है तो तरक्की है। उन्होंने कहा, ‘यहां अमन की बहाली के लिए मैं पूरी ईमानदारी से जुटा हूं। यहां स्कूल-कॉलेज आराम से चल रहे हैं, बच्चों के हाथ में पत्थर नहीं, बल्कि पेन और किताबे हैं, लैपटॉप हैं। आज यहां नए स्कूल, नए कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, आईआईटी ये बनने की खबरें आ रही हैं। मैं चाहता हूं कि हमारे बच्चे पढ़े-लिखें और ज्यादा काबिल बनें, उनके लिए यहीं पर नए मौके बने।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं सिर्फ बीते पांच साल का हिसाब आपको देता हूं। मोदी ने 50 हजार बच्चों का दोबारा स्कूल में दाखिला कराया। यहां 15 हजार स्कूलों में प्री प्राइमरी क्लासेस शुरू की गईं, इनमें आज डेढ़ लाख से ज्यादा बच्चे पढ़ रहे हैं. आज यहां करीब 250 स्कूलों को पीएमश्री स्कूल्स में अपग्रेड किया जा रहा है। यहां कई कॉलेज बने हैं। जाहिर है कि कश्मीर में शांति है, तभी ये विकास संभव हो सका है।’
मोहब्बत की दुकान के नाम पर नफरत का सामान बेचने की कांग्रेस की पुरानी नीति
श्रीनगर के बाद कटड़ा में भी पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘ये मोहब्बत की दुकान के नाम पर नफरत का सामान बेचने की उनकी पुरानी नीति है। इनको वोटबैंक के अलावा कुछ नहीं दिखाई देता। कांग्रेस को दिया गया हर वोट पीडीपी और एनसी के घोषणापत्र को लागू करेगा। वे अनुच्छेद 370 को वापस लाना चाहते हैं। इसका मतलब है कि वे घाटी में फिर से रक्तपात चाहते हैं।’
पीएम ने कहा कि कांग्रेस का शाही परिवार, देश का सबसे भ्रष्ट परिवार है और ये परिवार भारत में भ्रष्टाचार की कुरीति का जन्मदाता है उसका पोषक है। उन्होंने कहा, ‘इनकी हिम्मत देखिए… ये डोगरों की धरती पर आकर, यहां के राज परिवार को भ्रष्ट कहते हैं।’