1. Home
  2. हिंदी
  3. चुनाव
  4. पीएम मोदी का गाजीपुर में सपा व कांग्रेस पर हमला, बोले – योगी जी की सरकार में दंगे और दंगाई दोनों बंद
पीएम मोदी का गाजीपुर में सपा व कांग्रेस पर हमला, बोले – योगी जी की सरकार में दंगे और दंगाई दोनों बंद

पीएम मोदी का गाजीपुर में सपा व कांग्रेस पर हमला, बोले – योगी जी की सरकार में दंगे और दंगाई दोनों बंद

0
Social Share

गाजीपुर, 25 मई। प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी ने तूफानी चुनाव प्रचार के दौरान शनिवार को बिहार के बाद यूपी के गाजीपुर पहुंचे, जहां उन्होंने योगी सरकार की तारीफ करने के साथ समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर हमला जारी रखा।

आरटीआई मैदान में भाजपा प्रत्याशी पारस नाथ राय के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आमजन से कहा, ‘मैं आपका आशीर्वाद लेने आया हूं। गाजीपुर कह रहा है फिर एक बार मोदी सरकार।’ पीएम मोदी ने विपक्ष पर करारा प्रहार करते हुए कहा, ‘पहले की सरकारों में दंगाई खुलेआम घूमते थे, योगी सरकार आने के बाद दंगे और दंगाई दोनों बंद हो गए।’

‘मोदी को जब आपने सेवा का अवसर दिया तो गाजीपुर का पुल बना

उन्होंने कहा, ‘हमारी सरकार हर गरीब को मुफ्त राशन दे रही है। कोरोना के इतने बड़े संकट में भी सरकार ने गरीब को भूखे नहीं सोने दिया। गरीब के घर का चूल्हा बुझने नहीं दिया। आज गरीब को परेशान न उठानी पड़े, इसके लिए मुफ्त राशन की योजना पर मोदी लाखों-करोड़ों रुपये खर्च कर रहा है। इंडी गठबंधन वालों को कभी भी आपकी परवाह नहीं होगी। इंडी गठबंधन की कई बार सरकारें आईं और चली गईं, लेकिन गाजीपुर का पुल नहीं बना। मोदी को जब आपने सेवा का अवसर दिया तो पुल बना।’

वन पेंशन लागू करने की मैंने हरियाणा की रैली में की थी घोषणा

पीएम मोदी ने कहा, ‘काम लटकाने और हक मारने में कांग्रेस को महारथ हासिल है। इन लोगों ने हमारे सेना के वीर जवानों को वन रैंक वन पेंशन तक नहीं मिलने दी। कांग्रेस ने हमारे सेना के जवानों के साथ उनकी तपस्या का मखौल उड़ाया। 2013 में भाजपा ने मुझे प्रधानमंत्री पद के रूप में उम्मीदवार के रूप में घोषित किया। हरियाणा की रैली में मैंने कहा था कि मैं वन रैंक वन पेंशन लागू करूंगा। ये सुनकर कांग्रेस वाले घबरा गए। प्रधानमंत्री बनने के बाद पता चला कि कांग्रेस ने सेना के जवानों के साथ गद्दारी की थी। प्रधानमंत्री बनने के बाद मैंने तुरंत वन रैंक वन पेंशन लागू की। पूर्व सैनिकों के खाते में अब तक सवा लाख करोड़ रुपया जमा करा दिए गए। कांग्रेस ने तो 500 करोड़ का ड्रामा करके पूर्व सैनिकों का अपमान किया था।’

‘परिवारवादी पार्टियों के नेता अपने परिवार के लिए महल बनाते रह गए

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ‘परिवारवादी पार्टियों के नेता अपने परिवार के लिए महल पर महल बनाते चलते गए, लेकिन गांव-गरीब किसान, मजदूर, दलित वंचित जीवन की छोटी-छोटी चीजों के लिए जूझते रहे। मोदी ने जो काम किए, उनसे गरीब का जीवन बदला। 10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। मैंने गरीबी देखी है। मैं गरीबों के बीच पला बढ़ा हूं। इसलिए गरीबों की पीड़ा हमे पता है। इसके बाद मैंने तय किया किया गरीब को बीमारी में इलाज की जिम्मेदारी मोदी उठाएगा। आपके परिवार में जो 70 साल से आयु के बुजुर्ग हैं। उनके लिए बीमारी में इलाज की जिम्मेदारी मोदी उठाएगा।’

‘आजादी के बाद कांग्रेस ने कसम खा ली थी कि इस क्षेत्र का विकास नहीं करेगी

विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस ने कसम खा ली थी कि इस क्षेत्र का विकास नहीं करेगी। यहां के लोग गरीबी में घुट-घुटकर जीने को मजबूर रहे। पटेल आयोग की रिपोर्ट का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘यहां कि तकलीफ को सबसे पहले हमारे गहमरी बाबू ने उठाया था। उन्होंने संसद में नेहरू जी को यहां की स्थिति बताई और आंख में आंसू के साथ बाबू जी ने बताया कि कैसे यहां के लोग जानवरों के गोबर से गेहूं बीनकर खाते थे। लेकिन कांग्रेस पार्टी ने राजनीतिक मौके तलाशे और सियासी ड्रामे किए। कांग्रेस ने लोगों की आंख में धूल झोंकने के लिए पटेल आयोग बनाया। रिपोर्ट आई फिर फाइल धूल फांकने के लिए छोड़ दी गई।’

सपा सरकार में लालबत्ती में घूमते थे माफिया

सपा पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘सपा के दौर में यूपी का हाल ये था कि माफिया लाल बत्ती में घूमते थे। खुली जीप में कानून को चेतावनी देते थे। विरोधियों को खुलेआम गोलियों से भून दिया जाता था। दंगों को यूपी की पहचान बना दिया गया था। सपा की सरकार में हर महीने दो से तीन बड़े दंगे होते थे। इसका नुकसान गरीबों, दुकानदारों और कारोबारियों को होता था। योगी जी की सरकार में दंगे भी बंद और दंगाई भी बंद।’

अखिलेश पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘सपा के शहजादे कहते थे कि सपा सरकार आई तो माफिया को रोकेंगे। सच तो ये है कि सपा ने माफिया को पाला-पोसा और उन्हें ही टिकट दिया। जो अपनी बात पर कायम नहीं रह सकता वह आपकी लड़ाई कभी नहीं लड़ सकता। सपा और कांग्रेस वाले सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते हैं।’

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code