1. Home
  2. हिंदी
  3. राष्ट्रीय
  4. अब Infosys में हुई छंटनी : इंटरनल फ्रेशर एसेसमेंट टेस्ट में फेल 600 नए कर्मचारियों को नौकरी से निकाला
अब Infosys में हुई छंटनी : इंटरनल फ्रेशर एसेसमेंट टेस्ट में फेल 600 नए कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

अब Infosys में हुई छंटनी : इंटरनल फ्रेशर एसेसमेंट टेस्ट में फेल 600 नए कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

0

नई दिल्ली, 5 फरवरी। दुनियाभर की कई टेक कम्पनियों की भांति अब भारत की दूसरी बड़ी सॉफ्टवेयर सर्विस प्रोवाइडर इंफोसिस (Infosys) से भी छंटनी की खबर सामने आ रही है। पता चला है कि इंफोसिस ने इंटरनल फ्रेशर एसेसमेंट टेस्ट में फेल होने के बाद अपने नए 600 कर्मचारियों को निकल दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इंफोसिस ने फ्रेशर्स के लिए एक एसेसमेंट टेस्ट रखा था, जिसे पास न करने वाले कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। हालांकि, कम्पनी की तरफ से अब तक कोई बयान नहीं आया है।

इंफोसिस से अगस्त, 2022 में जुड़े एक फ्रेशर ने पाक्षिक व्यापार पत्रिका ‘बिजनेस टुडे’ से बातचीत में बताया, ‘मैंने पिछले साल अगस्त में इंफोसिस में काम शुरू किया था और मुझे SAP ABAP स्ट्रीम के लिए ट्रेनिंग दी गई थी। मेरी टीम के 150 में से केवल 60 लोगों ने फ्रेशर एसेसमेंट परीक्षा पास की, बाकी हम सभी को दो हफ्ते पहले टर्मिनेट कर दिया गया था। पिछले बैच (जुलाई, 2022 में ऑनबोर्ड किए गए फ्रेशर्स) के 150 फ्रेशर्स में से टेस्ट में फेल होने के बाद लगभग 85 फ्रेशर्स को टर्मिनेट किया गया था।’

600 फ्रेशर्स को दिखाया बाहर का रास्ता

सूत्रों के अनुसार, बीते कुछ महीनों में अब तक लगभग 600 फ्रेशर्स को नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। दो हप्ते पहले भी फ्रेशर एसेसमेंट टेस्ट में फेल होने के बाद 208 फ्रेशर्स को निकाल दिया गया था।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.