
विश्व महिला मुक्केबाजी : निकहत जरीन व लवलीना बोरगेहन के नाम भी स्वर्णिम सफलता, भारत ने जीते 4 स्वर्ण
नई दिल्ली, 26 मार्च। देश की होनहार महिला मुक्केबाज निकहत जरीन और लवलीना बोरगोहेन ने भी यहां आईबीए विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप के अंतिम दिन अपना श्रेष्ठ पराक्रम जारी रखा और संबंधित भार वर्ग में विश्व खिताब अपने नाम कर लिए।
भारत ने अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बराबरी की
भारत ने इसके साथ ही प्रतियोगिता में कुल चार स्वर्ण पदक जीते और विश्व चैंपियनशिप में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बराबरी कर ली। शनिवार को स्वीटी बूरा (81 किलो) और नीतू घंघास (48 किलो) ने स्वर्णिम सफलता अर्जित की थी। भारत ने इसके पूर्व 2006 में अपनी मेजबानी में चार स्वर्ण सहित आठ पदक जीते थे।
निकहत जरीन ने लगातार दूसरी बार जीता विश्व खिताब
इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की रिंग में रविवार को 50 किलोग्राम भार वर्ग की खिताबी बाउट लड़ने उतरीं निजामाबाद की 26 वर्षीया निकहत ने दो बार की एशियाई चैंपियन वियतनाम की गुयेन थी टैम को 5-0 से हराया और लगातार दूसरी बार विश्व खिताब जीता।
2/2 pic.twitter.com/MmRyOUNvN9
— SAI Media (@Media_SAI) March 26, 2023
पिछले वर्ष राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक के अलावा विश्व खिताब भी जीतने वाली निकहत छह बार की चैम्पियन एम.सी. मैरीकॉम के बाद देश की सिर्फ दूसरी मुक्केबाज हैं, जिन्होंने लगातार दूसरी बार विश्व खिताब पर अधिकार किया है।
Nikhat Zareen's CV looks like this now:
GOLD: World Championships | 2023
GOLD: World Championships | 2022
GOLD: CWG | 2022
Bronze: Asian Championships | 2019
GOLD: World Junior Championships | 2011
What an athlete | Proud of you @nikhat_zareen pic.twitter.com/8eFke9J51I— India_AllSports (@India_AllSports) March 26, 2023
दूसरी बार विश्व चैंपियन बनने पर आह्लादित निकहत ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि मैं दूसरी बार विश्व चैंपियन बनी। मैं उन सभी की आभारी हूं, जिन्होंने मेरा समर्थन किया। यह पदक मेरे देश भारत के लिए है। यह एक कठिन प्रतियोगिता थी, लेकिन अंत में मैंने स्वर्ण पदक जीता।’
𝐆𝐎𝐎𝐒𝐄𝐁𝐔𝐌𝐏𝐒! #IND's
𝐍𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧𝐚𝐥 𝐀𝐧𝐭𝐡𝐞𝐦 playing at 𝐍𝐈𝐊𝐇𝐀𝐓 𝐙𝐀𝐑𝐄𝐄𝐍'𝐒 victory Ceremony
#WorldChampionships #WWCHDelhi #Boxing #WBC2023 #WBC @BFI_official @Media_SAI @kheloindia #NikhatZareen @nikhat_zareen pic.twitter.com/D4U2z3dn5w
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) March 26, 2023
बाउट की बात करें तो निकहत ने शुरुआत से ही शानदार प्रदर्शन किया। पहले राउंड में उन्होंने 5-0 की बढ़त बना ली थी। इसके बाद दूसरे राउंड में भी उन्होंने अपनी बढ़त जारी रखी। तीसरे राउंड में उन्होंने वियतनाम की मुक्केबाज को शानदार पंच जड़ा। रेफरी ने मैच रोककर वियतनाम की मुक्केबाज का हाल जान, तभी निकहत की जीत तय हो गई थी। अंत में उन्होंने यह मुकाबला एकतरफा अंतर से अपने नाम किया।
It's all Gold & Glory for
at the IBA Women's Boxing Championships #TOPSchemeAthlete @LovlinaBorgohai secures the
th
for
!
The star boxer defeated
's Caitlin Parker 5-2 in the 75kg category to claim her
st World Championships
You go girl! Congratulations
pic.twitter.com/HV2chICMO1
— SAI Media (@Media_SAI) March 26, 2023
बोरगोहेन ने विश्व चैंपियनशिप में जीता अपना तीसरा पदक
उधर असम की 25 वर्षीया मक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने 75 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में दो बार की राष्ट्रकुल खेल चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की कैटलिन पार्कर को 5-2 से हराया और विश्व चैंपियनशिप में दो कांस्य के बाद स्वर्ण के रूप में अपना तीसरा पदक जीता। लवलीना ने वर्ष 2018 और 2019 की विश्व स्पर्धाओं में कांस्य पदक जीते थे।
Lovlina wins
th Gold medal for
![]()
@AjaySingh_SG l @debojo_m#itshertime #WorldChampionships #WWCHDelhi @Media_SAI @anandmahindra @IBA_Boxing @Mahindra_Auto @LovlinaBorgohai @Anurag_Office @MahindraRise @NehaAnandBrahma pic.twitter.com/sMmdw2h8re— Boxing Federation (@BFI_official) March 26, 2023
खिताबी बाउट में दोनों मुक्केबाजों के बीच कांटे की टक्कर थी। पहला राउंड लवलीना ने 3-2 के अंतर से अपने नाम किया। वहीं, दूसरा राउंड पार्कर ने जीता। तीसरे और आखिरी राउंड में दोनों के बीच कड़ी टक्कर रही और अंत में मैच का नतीजा रिव्यू के लिए गया। सभी जज ने मिलकर लवलीना को विजेता घोषित किया। इसके साथ ही देश को इस प्रतियोगिता में चौथा स्वर्ण पदक मिल गया।
Newly crowned world champion Lovlina after scripting history
@AjaySingh_SG l @debojo_m#itshertime #WorldChampionships #WWCHDelhi @Media_SAI @anandmahindra @IBA_Boxing @Mahindra_Auto @MahindraRise @NehaAnandBrahma @LovlinaBorgohai pic.twitter.com/iggUkRbEpz
— Boxing Federation (@BFI_official) March 26, 2023
अब तक भारत की 8 मुक्केबाज बन चुकी हैं विश्व चैंपियन
इस बार की स्वर्णिम सफलताओं के बीच भारत की अब तक 8 मुक्केबाज विश्व खिताब जीत चुकी हैं। इनमें निकहत जहां दूसरी बार चैंपियन बनीं वहीं नीतू, स्वीटी व बोहगोहेन ने पहली बार विश्व खिताब जीते। छह बार की चैम्पियन एम.सी. मैरीकॉम (2002, 2005, 2006, 2008, 2010 और 2018), सरिता देवी (2006), जेनी आर. एल. (2006) व लेखा केसी (2006) अन्य मुक्केबाज हैं, जिन्होंने विश्व खिताब जीते हैं।