भोपाल, 23 दिसंबर। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के देशभर में बढ़ते मामलों के बीच मध्य प्रदेश में नाइट कर्फ्यू का एलान कर दिया गया है। शिवराज सिंह चौहान सरकार ने गुरुवार को इस आशय की घोषणा की। इसके साथ ही कोरोना की आशंकित तीसरी लहर को देखते हुए नाइट कर्फ्यू लगाने वाला मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है। गुरुवार (23 दिसंबर) की रात से ही लागू नाइट कर्फ्यू के तहत रात 11 बजे से भोर पांच बजे तक बंदिशें लागू रहेंगी।
मध्य प्रदेश में ओमिक्रॉन के एक भी केस नहीं
मध्य प्रदेश में भले ही नाइट कर्फ्यू का एलान कर दिया गया है, लेकिन राज्य में अब तक ओमिक्रॉन वैरिएंट का कोई मामला सामने नहीं आया है। इसके बावजूद सरकार ने एहतियातन यह कदम उठाया है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य की जनता के नाम संदेश में कहा कि कई महीनों के बाद कोविड के 30 नए मामले मिले हैं। शिवराज ने साथ ही कहा कि महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली में कोवि़ड के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है और इसलिए यह मध्य प्रदेश के लिए भी यह चिंता की बात है।
देशभर में ओमिक्रॉन के केस 350 के पार, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 88 मामले
इस बीच देश के 15 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों की संख्या 350 के पार जा पहुंची है, जिनमें सबसे ज्यादा 88 ऐसे मामलों की महाराष्ट्र में पुष्टि हुई है। महाराष्ट्र के अलावा दिल्ली में 64, तेलंगाना में 38, तमिलनाडु में 34, गुजरात में 30, केरल में 34, कर्नाटक में 31 राजस्थान में 23, ओडिशा में चार, जम्मू-कश्मीर में तीन, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल व आंध्र प्रदेश में दो-दो तथा चंडीगढ़, लद्दाख और हरियाणा में एक-एक केस सामने आए हैं।