मुंबई, 26 अगस्त। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती के संकेतों के बीच सोमवार को स्थानीय शेयर बाजारों में जबर्दस्त तेजी देखी गई। इस क्रम में निफ्टी एक बार फिर 25,000 के पार अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर के पास पहुंच गया। वहीं सेंसेक्स भी 612 अंक उछलकर बंद हुआ।
उल्लेखनीय है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पावेल के शुक्रवार के बयान से बाजार में तेजी की धारणा को बल मिला, जिन्होंने कहा था कि नीतिगत ब्याज दर को दो दशक के उच्चस्तर से नीचे लाने का अब समय आ गया है। वहीं भारतीय कारोबारियों का कहना था कि विदेशी पूंजी के प्रवाह और एचडीएफसी बैंक एवं रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे प्रमुख शेयरों में खरीदारी से भी बाजार में तेजी आई।
सेंसेक्स 81,698.11 अंक पर बंद
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 611.90 अंक यानी 0.75 प्रतिशत उछलकर 81,698.11 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 738.06 अंक बढ़कर 81,824.27 अंक पर पहुंच गया था। सेंसेक्स से संबद्ध 30 कम्पनियों में 222 के शेयरों में बढ़ोतरी दर्ज की गई जबकि सात लाल निशान में बंद हुए।
निफ्टी में 187.45 अंकों की बढ़ोतरी
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 187.45 अंक यानी 0.76 प्रतिशत बढ़कर 25,010.60 अंक पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान एक समय यह 220.65 अंक बढ़कर 25,043.80 अंक पर पहुंच गया था। निफ्टी से संबद्ध 50 कम्पनियों में 32 के शेयर चढ़कर बंद हुए जबकि 18 में गिरावट देखने को मिली।
उल्लेखनीय है कि निफ्टी गत एक अगस्त को पहली बार 25 हजार का स्तर पार करते हुए 25,078.30 का अपना सर्वकालिक उच्चतम स्तर देख चुका है। उस दिन सूचकांक अपने नए शिखर 25,010.90 पर बंद हुआ था।
निवेशकों ने कमाए 2.43 लाख करोड़ रुपये
घरेलू शेयर बाजार में इस तेजी के चलते निवेशकों की संपत्ति दिन भर में करीब ढाई लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। बीएसई में लिस्टेड कम्पनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़कर 462.39 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले कारोबारी दिन 23 अगस्त को 459.96 लाख करोड़ रुपये पर था। इस तरह निवेशकों की संपत्ति में आज करीब 2.43 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि हुई।
आईटी शेयरों में सर्वाधिक तेजी देखने को मिली
वस्तुतः आज सबसे अधिक तेजी आईटी शेयरों में देखने को मिली। इसके अलावा मेटल, कंज्यूमयर ड्यूरेबल्स और रियल्टी शेयरों में भी मजबूत बढ़त रही। बीएसई में आज सिर्फ टेलीकम्युनिकेशन सेक्टर का इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ।
सेंसेक्स के समूह में शामिल कम्पनियों में से एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, लार्सन एंड टुब्रो और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। दूसरी तरफ कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक, मारुति सुजुकी और हिन्दुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बीते शुक्रवार को 1,944.48 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की थी। वही वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.08 प्रतिशत बढ़कर 79.87 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।