दोहा, 25 नवम्बर। पांच बार के पूर्व चैंपियन ब्राजील ने फीफा विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट में गुरुवार के अंतिम मैच में सर्बिया पर 2-0 की जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। लेकिन मैच के दौरान आखिरी क्षणों में उसके स्टार खिलाड़ी नेमार के दाएं टखने में चोट लग गई और टेस्ट के बाद टीम होटल में उनका इलाज चल रहा है। हालांकि टीम प्रबंधन ने उनकी चोट के बारे में विस्तार से कोई जानकारी नहीं दी है।
🇧🇷 A Richarlison brace sees Brazil pick up three points against Serbia@adidasfootball | #FIFAWorldCup
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 24, 2022
अल दायान शहर के लुसैल स्टेडियम में खेले गए ग्रुप जी के मैच के दूसरे हाफ में नेमार को चोट लगी। उन्हें बेंच पर रोते हुए देखा गया और बाद में वह लॉकर रूम में चले गए। नेमार ने बाद में सोशल मीडिया पर लिखा, ‘कठिन मैच, लेकिन जीत महत्वपूर्ण थी। टीम को बधाई। पहला कदम उठा लिया है। छह और बाकी है।’
View this post on Instagram
नेमार ने मैच के बाद इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘विश्वास रखें। विश्वास रखना जरूरी है कि सब ठीक होगा। अभी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बाकी है।’ गौरतलब है कि ब्राजील को दो दशक से अपने छठे विश्व कप का इंतजार है। अंतिम बार उसने 2002 में दक्षिण कोरिया व जापान की संयुक्त मेजबानी में आयोजित विश्व कप के फाइनल में जर्मनी को हराकर चैंपियन का श्रेय अर्जित किया था।
कोच व टीम डॉक्टर ने नेमार के फिट होने का जताया भरोसा
ब्राजील के कोच टिटे ने विश्वास जाहिर किया कि नेमार विश्व कप में खेलना जारी रखेंगे। उन्होंने कहा, ‘नेमार इस विश्व कप में आगे और खेलेगा। मुझे यकीन है।’ वहीं ब्राजील टीम के चिकित्सक रोड्रिगो लैसमर ने कहा कि नेमार के दाहिने टखने में मोच आ गई है। उन्होंने हालांकि इस बारे में कुछ नहीं बताया कि वह सोमवार को स्विट्जरलैंड के खिलाफ टीम के अगले मैच में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे या नहीं।
2014 विश्व कप में भी चोट खाकर बाहर हुए थे नेमार
नेमार 2014 विश्व कप में भी चोटिल हुए थे। ब्राजील में खेले गए इस विश्व कप में कोलंबिया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में पीठ की चोट दर्द के कारण वह टूर्नामेंट से बाहर हुए थे। इसके बाद ब्राजील को सेमीफाइनल में जर्मनी ने 7-1 से हराया था और फिर जर्मनी ने ही नेदरलैंड्स को हराकर चौथी बार कप भी जीता था।
🇧🇷 Brazil takes the lead early on in Group G#FIFAWorldCup | #Qatar2022
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 24, 2022
मैच की बात करें तो सर्बिया के खिलाफ मैच में नौ बार फाउल करने वाले नेमार दूसरे हाफ में जब चोटिल हुए तो 79वें मिनट में उनकी जगह दूसरे खिलाड़ी को मैदान पर उतारा गया। टिटे ने कहा कि चोटिल होने के बाद भी नेमार 11 मिनट तक मैदान पर डटे रहे। टिटे ने कहा, ‘वह दर्द के साथ खेलता रहा क्योंकि टीम को उसकी जरूरत थी। मुझे उस समय उसके चोटिल होने का पता भी नहीं चला।’
लुसैल स्टेडियम में खेल के अंतिम मिनटों में जब चिकित्सकों ने नेमार का इलाज शुरू किया तो उनकी आंखों में आंसू थे। जब डॉक्टरों ने उसके पैर के चारों ओर बर्फ लपेट दी, तब उन्होंने अपनी कमीज सिर की ओर खींच ली। वह लंगड़ाते हुए लॉकर रूम गए। वह स्टेडियम से बाहर निकलते समय भी लंगड़ा कर चल रहे थे।
Richarlison! What have you done?! 🤯#FIFAWorldCup | @richarlison97 pic.twitter.com/kCKFdlINXq
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 24, 2022
इस मैच में ब्राजील के लिए दोनों गोल करने वाले रिचर्लिसन कहा, ‘हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अगले मैच के लिए वह शत प्रतिशत फिट हो। मैं होटल पहुंचकर देखूंगा कि वह कैसा है।’
ब्राजील के लिए अब तक 75 गोल कर चुके हैं नेमार
30 वर्षीय नेमार ने ब्राजील को 2013 में कन्फेडरेशन कप का खिताब और 2016 रियो डी जनेरियो खेलों में ओलंपिक स्वर्ण पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। अपने पहला विश्व कप खिताब का इंतजार कर रहे इस दिग्गज के नाम ब्राजील के लिए 75 गोल हैं, जो इस खेल के महानतम खिलाड़ियों में शामिल पेले के रिकॉर्ड से दो कम हैं।