1. Home
  2. राज्य
  3. उत्तरप्रदेश
  4. यूपी : सभी जिलों में 13 दिसम्बर को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत, मुख्य सचिव एससी गोयल ने जिलाधिकारियों को दिए निर्देश
यूपी : सभी जिलों में 13 दिसम्बर को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत, मुख्य सचिव एससी गोयल ने जिलाधिकारियों को दिए निर्देश

यूपी : सभी जिलों में 13 दिसम्बर को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत, मुख्य सचिव एससी गोयल ने जिलाधिकारियों को दिए निर्देश

0
Social Share

लखनऊ, 10 दिसम्बर। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव एसपी गोयल ने 13 दिसम्बर को राज्य के सभी जिलों में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों की समीक्षा करते हुए सभी जिलाधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इसे अब तक की सबसे सफल लोक अदालत बनाने के लिए अधिकतम संख्या में प्री-लिटिगेशन मामलों की पहचान कर उनके समयबद्ध निस्तारण पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि आमजन को शीघ्र, सुलभ और सस्ता न्याय सुनिश्चित हो सके।

मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि लोक अदालत की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार अभियान चलाया जाए। सभी विभाग अपने-अपने संबंधी प्रकरणों का पूर्व चिन्हांकन कर तैयारी पूरी करें। उन्होंने कहा कि लोक अदालत से एक दिन पूर्व तहसील प्रशासन की ओर से जन-जागरूकता अभियान चलाया जाए, ताकि अधिकतम लोग इसका लाभ ले सकें। साथ ही, बार एसोसिएशन के सदस्यों के साथ बैठक कर आयोजन की रूपरेखा मजबूत की जाए।

इस वर्ष अब तक 3 राष्ट्रीय लोक अदालतों का सफल आयोजन

एससी गोयल ने बताया कि वर्ष 2025 में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा), नई दिल्ली के निर्देशन में अब तक तीन राष्ट्रीय लोक अदालतों का सफल आयोजन किया जा चुका है, जिनमें उत्तर प्रदेश ने अन्य राज्यों की तुलना में सर्वाधिक मामलों का निस्तारण कर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने कहा कि यह सफलता न्यायालयों, जिला एवं पुलिस प्रशासन, अधिवक्ता समुदाय तथा सभी विभागों के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। आगामी लोक अदालत में भी इसी समन्वय के साथ कार्य करने की अपेक्षा की गई है।

2025 में अब तक कुल 3,35,21,803 मामलों का सफल निस्तारण

इस अवसर पर विशेष सचिव न्याय बाल कृष्ण एन. रंजन ने बताया कि 8 मार्च 2025 को 1,08,39,303 मामले, 10 मई 2025 को 1,04,80,957 मामले, 13 सितम्बर 2025 को 1,22,01,543 मामले निस्तारित किए गए। इस प्रकार वर्ष 2025 में अब तक कुल 3,35,21,803 मामलों का सफल निस्तारण किया गया है, जिनमें प्री-लिटिगेशन एवं लंबित दोनों प्रकार के मामले शामिल हैं।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code